आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में ज्यादा से ज्यादा मतदान के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (13 मार्च) को ट्विटर का रुख किया। इसके लिए उन्होंने व्यापार, राजनीति, मीडिया, खेल और फिल्म जगत से जुड़ी विभिन्न हस्तियों से इस काम में सहयोग करने की अपील की।
पीएम मोदी ने लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन, एआर रहमान, रणवीर कपूर, वरुण धवन, विक्की कौशल, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा समेत कला जगत की हस्तियों से भी कहा कि वे मतदाताओं से मतदान केंद्रों में आने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मदद करने की अपील करें।
प्रधानमंत्री मोदी ने दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट को टैग करते हुए लिखा कि दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, और अनुष्का शर्मा से अनुरोध करता हूं कि वे आगामी चुनावों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाताओं को मतदान करने के लिए आग्रह करें। जानी-मानी फिल्मी हस्ती होने की वजह से कई लोग आपसे प्रेरणा लेते हैं, मुझे भरोसा है कि आपका मैसेज देश के नागरिकों में सकारात्मक संदेश देगा।
Requesting @deepikapadukone, @aliaa08 and @AnushkaSharma to urge people to vote in large numbers for the coming elections.
As renowned film personalities whose work is admired by many, I am sure their message will have a positive impact on our citizens.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
पीएम मोदी के इस ट्वीट के जवाब में बॉलीवुड अभिनेत्री ने मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि हम सभी को अपने वोट के अधिकार इस्तेमाल करना चाहिए। आइए हाथ से हाथ मिलाएं और इस शानदार लोकतंत्र का जश्न मनाएं। मतदान करें! खुद और देश को सशक्त बनाएं।
यूजर्स ने लिए मजे
अनुष्का शर्मा के जवाब के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। लोग अनुष्का के जरिए कांग्रेस पर भी तंज कसते नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स पूरे बॉलीवुड को ही बीजेपी और पीएम मोदी का समर्थक करार देते हुए कह रहे हैं कि वह वे इस पार्टी को किसी भी किमत पर वोट नहीं देंगे। देखें, लोगों के रिएक्शन:
We must all exercise our right to vote. Let us join hands and celebrate this glorious democracy.
Go vote! Empower yourself and this country. https://t.co/CGCEMNKgod— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) March 13, 2019
Yeah boycott all the movies of actors who are supporting our PM. ????♂️
— Bhanu Pratap Singh (@bhanu844) March 13, 2019
"मतदान तो देशहित मे ही करूंगा
इतना सुनते ही विपक्षी समझ जाते है कि ये वोट अपना नही है..!!!— Abhishek Kr Kushwaha (@ItsAbhishek_IND) March 13, 2019
Pliable Actress ???https://t.co/zXEse9n8AK
— संस्कारी देशभक्त (@ayazshail) March 13, 2019
BJP To Ab Jeet Hi Jayegi Mam❤❤❤????
— Anushka Holic (@AnushkaJabraFan) March 13, 2019
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन समेत कई नेताओं से अपील की कि वे मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें।
इसके अलावा पीएम मोदी श्रीश्री रविवशंकर समेत आध्यात्मिक जगत के लोगों, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, पहलवान सुशील कुमार, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और सायना नेहवाल समेत खेल जगत की हस्तियों से भी मतदाताओं को जागरूक बनाने में योगदान देने की अपील की।
प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति, व्यापार, मनोरंजन, कला, खेल के अलावा मीडिया जगत की तमाम बड़ी हस्तियों से भी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक बनाने की अपील की। इसमें अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी सहित उनकी पूरी टीम, इंडिया टुडे के राहुल कंवल, आजतक के अंजना ओम कश्यप, ज़ी न्यूज़ के सुधीर चौधरी, इंडिया टीवी के रजत शर्मा, इंडिया टुडे ग्रुप के चैयरमैन अरुण पुरी, ज़ी के चैयरमैन सुभाष चंद्रा और एबीपी न्यूज़ की रुबिका लियाकत जैसी हस्तियां शामिल हैं।