अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर यूं दिया जवाब, यूजर्स ने ऐसे लिए मजे

0

आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में ज्यादा से ज्यादा मतदान के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (13 मार्च) को ट्विटर का रुख किया। इसके लिए उन्होंने व्यापार, राजनीति, मीडिया, खेल और फिल्म जगत से जुड़ी विभिन्न हस्तियों से इस काम में सहयोग करने की अपील की।

पीएम मोदी ने लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन, एआर रहमान, रणवीर कपूर, वरुण धवन, विक्की कौशल, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा समेत कला जगत की हस्तियों से भी कहा कि वे मतदाताओं से मतदान केंद्रों में आने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मदद करने की अपील करें।

प्रधानमंत्री मोदी ने दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट को टैग करते हुए लिखा कि दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, और अनुष्का शर्मा से अनुरोध करता हूं कि वे आगामी चुनावों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाताओं को मतदान करने के लिए आग्रह करें। जानी-मानी फिल्मी हस्ती होने की वजह से कई लोग आपसे प्रेरणा लेते हैं, मुझे भरोसा है कि आपका मैसेज देश के नागरिकों में सकारात्मक संदेश देगा।

पीएम मोदी के इस ट्वीट के जवाब में बॉलीवुड अभिनेत्री ने मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि हम सभी को अपने वोट के अधिकार इस्तेमाल करना चाहिए। आइए हाथ से हाथ मिलाएं और इस शानदार लोकतंत्र का जश्न मनाएं। मतदान करें! खुद और देश को सशक्त बनाएं।

यूजर्स ने लिए मजे

अनुष्का शर्मा के जवाब के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। लोग अनुष्का के जरिए कांग्रेस पर भी तंज कसते नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स पूरे बॉलीवुड को ही बीजेपी और पीएम मोदी का समर्थक करार देते हुए कह रहे हैं कि वह वे इस पार्टी को किसी भी किमत पर वोट नहीं देंगे। देखें, लोगों के रिएक्शन:

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन समेत कई नेताओं से अपील की कि वे मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें।

इसके अलावा पीएम मोदी श्रीश्री रविवशंकर समेत आध्यात्मिक जगत के लोगों, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, पहलवान सुशील कुमार, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और सायना नेहवाल समेत खेल जगत की हस्तियों से भी मतदाताओं को जागरूक बनाने में योगदान देने की अपील की।

प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति, व्यापार, मनोरंजन, कला, खेल के अलावा मीडिया जगत की तमाम बड़ी हस्तियों से भी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक बनाने की अपील की। इसमें अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी सहित उनकी पूरी टीम, इंडिया टुडे के राहुल कंवल, आजतक के अंजना ओम कश्यप, ज़ी न्यूज़ के सुधीर चौधरी, इंडिया टीवी के रजत शर्मा, इंडिया टुडे ग्रुप के चैयरमैन अरुण पुरी, ज़ी के चैयरमैन सुभाष चंद्रा और एबीपी न्यूज़ की रुबिका लियाकत जैसी हस्तियां शामिल हैं।

Previous articleरॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले- ‘बीजेपी केवल राजनीतिक लाभ के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है’
Next articleIPL स्पॉट फिक्सिंग मामला: क्रिकेटर श्रीसंत को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, BCCI द्वारा लगाया गया आजीवन प्रतिबंध हटाया