घरेलू सत्र में टेस्ट क्रिकेट में नहीं होगा गुलाबी गेंद का इस्तेमाल: अनुराग ठाकुर

0

बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने आज कहा कि इस घरेलू सत्र में गुलाबी गेंद टेस्ट क्रिकेट में इस्तेमाल नहीं की जाएगी. इस बयान से ठाकुर ने भारत के इस लंबे घरेलू सत्र में पहले दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी की अटकलों पर भी विराम लगा दिया.

भारतीय टीम इस घरेलू सत्र में 13 टेस्ट मैच खेलेगी जो फरवरी-मार्च तक चलेंगे. उन्हें लगता है कि बीसीसीआई को टेस्ट में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल करने पर फैसला करने से पहले दलीप ट्रॉफी की तरह और प्रयोगों की जरूरत है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही यह शुरू कर चुकी है.

भाषा की खबर के अनुसार, ने कहा, “गुलाबी गेंद के बारे में कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी. जहां तक दलीप ट्रॉफी में दूधिया रोशनी में इसके आयोजन का संबंध है तो यह काफी सफल रहा. लेकिन आपको फैसला करने से पहले पूर्ण परिदृश्य में देखना होगा.”

Previous articleआंध्र प्रदेश में तीन नए हवाई अड्डों को मिली मंजूरी, तेलंगाना में भी एक का होगा निर्माण
Next articleअवरोध को लेकर उच्चतम न्यायालय को रिपोर्ट सौंपेगी लोढ़ा समिति