अनुराग ठाकुर पर SC का फैसला, “उनके लिए सबक जो समझते हैं देश में मोदी से ऊपर कोई नहीं”

0

सुप्रीम कोर्ट ने BCCI अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया है। इसके अलावा अजय शिर्के को भी BCCI के सेक्रेटरी पद से हटाया गया है।

लोढा समिति की सिफारिशों के तहत यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन था और कोर्ट ने अपनी पिछली टिप्पणियों ने प्रशासक नियुक्त करने की बात कही थी।

15 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने उनके द्वारा दायर हलफनामे को झूठा पाया गया था। और इसे धोखाधड़ी बताया था।

इस मामले पर ट्विटर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए लिखा है, उन लोगों के लिए सबक जो समझते हैं देश में मोदी से ऊपर कोई नहीं हैं, और कुछ ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे एक निष्पक्ष फैसला बताया।  पढ़िए सोशल मीडिया रिएक्शन-

Previous articleIndia successfully test fires Agni-IV ballistic missile
Next articleLS deputy speaker Thambidurai appeals to Sasikala to become CM