बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने मोदी सरकार पर किया बड़ा हमला, बोले- ‘संसद में वही बिल पास हो रहे हैं जिनमें सरकार की भलाई है’

0

मुस्लिमों, दलितों और दूसरे अल्पसंख्यकों के खिलाफ देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता जताते हुए अलग-अलग क्षेत्रों की 49 जानी-मानी हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था। इन हस्तियों में बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी शामिल थे। इस बीच अनुराग कश्यप ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कश्यप ने मोदी सरकार पर यह निशाना संसद में एक के बाद एक पास हो रहे ढेर सारे बिलों को लेकर साधा है।

कश्यप ने सूचना का अधिकार (संशोधन) विधेयक, 2019 और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण बिल (संशोधन) 2019 के संसद से पास होने पर अपनी राय रखी है। निर्देशक ने आरोप लगाया है कि लोकसभा में वही बिल पास हो रहे हैं जिनमें सरकार की भलाई है। कश्यप ने संसद में धड़ाधड़ पास हो रहे बिलों को लेकर दो ट्वीट किया है। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, “लोकसभा में बिल वही पास हो रहे हैं, जिसमें सरकार का भला है। और जो बिल नहीं बनाए जा रहे हैं, उसमें भी सरकार का भला है। लोगों के भले के लिए कोई अमेण्डमेंट भी होना चाहिए।”

इससे पहले एक अन्य ट्वीट में अनुराग ने लिखा, “RTI अमेण्डमेंट बिल पास हो गया। आतंकवादी क़रार कर के 6 महीने कस्टडी में रखने का बिल पास हो गया। लिंचिंग के ख़िलाफ़ भी एक बिल पास हो जाए तो मजाल TMC के गुंडों की या मायनॉरिटीज़ की, कि वो ऐसा करें? सोचिए। प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी मैं यही बात लिखी है।”

लिंचिंग से चिंतिंत कलाकारों समेत कई बड़ी हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है और ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाने के लिए कहा है। देशभर की 49 बड़ी हस्तियों (जिसमें अनुराग कश्यप, अपर्णा सेन, श्याम बेनेगल, मणिरत्नम और कोंकणा सेन शर्मा जैसे लोग शामिल हैं) ने पीएम मोदी के नाम यह चिट्ठी लिखी है। विभिन्न पृष्ठभूमि की 49 हस्तियों ने इस मुद्दे को हल करने के लिए एक साथ 23 जुलाई को प्रधानमंत्री को लिखे पत्र के जरिए यह मुद्दा उठाया।

पत्र पर श्याम बेनेगल, रिद्धि सेन, रामचंद्र गुहा, बिनायक सेन, सौमित्र चटर्जी, रेवती, शुभा मुद्गल, अनुपम रॉय शामिल आदि के साक्षात्कार किए गए हैं। पत्र में शुरुआत में लिखा गया है, प्रिय प्रधानमंत्री, हम शांतिप्रिय और गर्वित भारतीयों के तौर पर अपने प्रिय देश में हाल के दिनों में घटित होने वाली कई दुखद घटनाओं के बारे में काफी चिंतित हैं। बता दें कि इससे पहले भी कई बार अनुराग कश्यप मोदी सरकार पर हमला बोल चुके हैं।

 

 

Previous article‘जो न बोले जय श्री राम, उसको भेजो कब्रिस्तान’ गाने पर विवाद, सोशल मीडिया पर विरोध के बाद सिंगर गिरफ्तार
Next articleWar between Virat Kohli and Rohit Sharma out in open? Anushka Sharma’s cryptic message strengthens speculations