“तीनों कृषि कानूनों को तत्काल वापस लिया जाए”: NDA के एक और सहयोगी दल ने कृषि कानून पर अलग होने की दी धमकी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने मोदी सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की है, उन्होंने कानून वापस न लेने पर एनडीए छोड़ने की धमकी भी दी है। केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की घटक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने कहा है कि अगर इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो वह एनडीए का सहयोगी दल बने रहने पर पुनर्विचार करेगी।

कृषि कानून

राजस्थान के नागौर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित कर ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा है, “अमित शाह जी, देश में चल रहे किसान आंदोलन की भावना को देखते हुए हाल ही में कृषि से सम्बंधित लाए गए तीन विधेयकों को तत्काल वापस लिया जाए व स्वामीनाथन आयोग की सम्पूर्ण सिफारिशों को लागू करें व किसानों को दिल्ली में त्वरित वार्ता के लिए उनकी मंशा के अनुरूप उचित स्थान दिया जाए।”

बेनीवाल ने आगे लिखा, “चूंकि आएलपी, राजग का घटक दल है परन्तु आरएलपी की ताकत किसान व जवान है, इसलिए अगर इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो मुझे किसान हित में राजग का सहयोगी दल बने रहने के विषय पर पुनर्विचार करना पड़ेगा।”

आरएलपी व भाजपा ने गत लोकसभा चुनाव साथ लड़ा था जिसके तहत भाजपा ने राज्य में 25 में से एक सीट आरएलपी को दी थी। इस नागौर सीट से बेनीवाल सांसद चुने गए। विधानसभा में आरएलपी के तीन विधायक हैं।

Previous articleLIVE UPDATES: Polling for Greater Hyderabad Municipal Corporation underway; day’s other top stories
Next articleUGC NET 2020 Final Answer Key Released: NTA ने ugcnet.nta.nic.in पर जारी की फाइनल आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड