एक और बैंकिंग घोटाला आया सामने, गुजराती भाइयों के स्वामित्व वाली हीरा फर्म ने IDBI बैंक का 6,710 करोड़ रुपये डिफॉल्ट किया; नीरव मोदी के बाद से अब तक का सबसे बड़ा मामला

0

तीन गुजराती व्यापारियों कीर्तिलाल आर. संघवी, चंद्रकांत आर. संघवी और रमेशचंद्र आर. संघवी के स्वामित्व वाली हीरा कारोबार करने वाली कंपनी सांघवी एक्सपोर्ट्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड का कथित तौर पर एक बड़ा बैंकिंग डिफॉल्ट सामने आया है। इन हीरा व्यापारियों ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के स्वामित्व वाले आईडीबीआई बैंक का 6,710 करोड़ रुपये का डिफॉल्ट किया है। गुजराती व्यवसायी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की तरफ से पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक का डिफॉल्ट करने के बाद इसे भारतीय बैंक इतिहास में हीरा उद्योग की दूसरी सबसे बड़ी डिफॉल्ट की घटना माना जा रहा है। यह घटना सामने आने के बाद दोनों भारत छोड़कर भाग गए।

IDBI बैंक

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, संघवी पर बकाया राशि में 161,000 डॉलर से अधिक या लगभग 1.20 करोड़ रुपये से अधिक का एक महत्वपूर्ण विदेशी मुद्रा घटक शामिल है।

बता दें कि, यह ख़बर ऐसे समय में आई है जब सरकार के स्वामित्व वाली आईडीबीआई अगले साल अपने आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। आईडीबीआई ने तो अपने डिफॉल्टर्स से रकम वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन इससे बड़े नुकसान हो सकते हैं।

अपने ऋणों में चूक करने वाली कंपनी संघवी एक्सपोर्ट्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड है, जिसमें संघवी उनके तीन प्रमुख निदेशक हैं। आईडीबीआई बैंक की तरफ से मुंबई बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स स्थित सांघवी एक्सपोर्ट्स इंटरनेशनल और उसकी 4 सहायक कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इन कंपनियों के 13 उच्च अधिकारियों और गारंटर के खिलाफ भी वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के नेता विश्वास उतागी ने नए खुलासे को ‘वास्तव में आश्चर्यजनक’ करार दिया और आश्चर्य जताया कि यह घोटाला इतने लंबे समय तक कैसे सार्वजनिक नहीं किया गया।

हालांकि, इस रिपोर्ट के बाद बैंक ने रात 9:47 बजे एक बयान जारी किया। आईडीबीआई बैंक का कहना है कि डिफॉल्ट करने वाले हीरा व्यापारी पर सैद्धांतिक रूप से केवल 16.72 करोड़ रुपये बकाया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, आईडीबीआई बैंक ने अपनी बकाया राशि की वसूली के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleगुजरात: भाजपा कार्यालय में हाथापाई करने के आरोप में AAP नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज, 70 नेता गिरफ्तार; BJP की महिला कार्यकर्ताओं ने लगाया मारपीट का आरोप
Next articleदिल्ली: मोहल्ला क्लीनिक में गलत दवाई देने से 3 बच्चों की मौत, सरकार ने 3 डॉक्टरों को किया बर्खास्त; कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा व मृतकों को मुआवजा देने की उठाई मांग