लोकपाल की नियुक्ति न होने पर अन्ना हजारे ने दी 30 जनवरी से भूख हड़ताल की धमकी

0

प्रसिद्ध समाज सेवक अन्ना हजारे ने शनिवार (1 दिसंबर) को कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल की नियुक्ति न होने पर वह अपने गांव में 30 जनवरी से भूख हड़ताल करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह को लिखे पत्र में राजग सरकार पर केंद्र में लोकपाल और राज्य में लोकायुक्त की नियुक्ति न करने के लिए बहाने बनाने का आरोप लगाया।

फाइल फोटो- अन्ना हजारे

हजारे ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पहले कहा कि लोकसभा में विपक्ष में कोई वरिष्ठ नेता ना होने के कारण लोकपाल नियुक्त नहीं किया जा सकता (जो नियुक्त प्रक्रिया का हिस्सा है) और बाद में कहा कि चयन समिति में कोई प्रतिष्ठित न्यायवादी नहीं है।

उन्होंने कहा कि वह इस साल 23 मार्च को रामलीला मैदान में भूख हड़ताल पर बैठे थे, लेकिन पीएमओ यानी प्रधानमंत्री कार्यालय के उनकी मांग पूरी करने के लिखित में आश्वासन देने के बाद उन्होंने हड़ताल खत्म कर दी थी। हजारे ने कहा कि उन्होंने फिर दो अक्टूबर तक का समय दिया।

पीटीआई के मुताबिक अन्ना ने लिखा, ‘दो अक्टूबर को अपने गांव रालेगन सिद्धि से आंदोलन शुरू करना था, लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने फिर आश्वासन दिया कि लोकपाल और लोकायुक्तों की नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मैंने उन्हें एक और मौका देने और 30 जनवरी तक इंतजार करने का मन बनाया है।’’ हजारे ने आरोप लगाया कि ‘‘यह स्पष्ट तौर पर मौजूदा सरकार की मंशा लोकपाल और लोकायुक्त नियुक्त करने की नहीं है।’

Previous article“Right-wing, saffron terrorists roaming freely in world”
Next articleपाक विदेश मंत्री के ‘गुगली’ वाले तंज पर सुषमा स्वराज का पलटवार, कहा- ‘हम आपकी गुगली में नहीं फंसेंगे’