गौरतलब है कि कपिल मिश्रा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज(10 मई) से अनशन पर बैठ हुए हैं। कपिल मिश्रा ने कहा कि जब तक AAP नेताओं के विदेशी दौरों का हिसाब सार्वजनिक नहीं किया जाएगा तब तक मेरा सत्याग्रह जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अनशन नहीं, सत्याग्रह कर रहा हूं।
कपिल ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा से कहती आई है कि उसके पास चुनाव लड़ने के लिए भी पैसा नहीं है। अगर ऐसा है तो AAP के मंत्री विदेश दौरों पर किसके पैसों से गए। कितने दिन रहे और किसके पैसों से रहे। उनको पास कहां से पैसा आया? उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल के मंत्री विदेश दौरों की जानकारी दे देंगे तो मैं अनशन खत्म कर दूंगा।हालांकि, अभी मिश्रा की तरफ से ये नहीं बताया गया है कि उनका यह अनशन कब तक चलेगी।
इससे पहले कैबिनेट से निकाले जाने के बाद AAP से भी निलंबित हो चुके कपिल मिश्रा ने मंगलवार(9 मई) को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम एक खुला पत्र लिखा। साथ ही मिश्रा ने पत्रकारों से कहा कि केजरीवाल में हिम्मत हो तो मेरे साथ किसी भी सीट पर चुनाव लड़ लें।
अगले स्लाइड में पढ़े, क्या है पूरा मामला?