अखिलेश यादव के करीबी रहे और करीब 10 सालों से समाजवादी पार्टी के साथ जुड़े रहे अनिल यादव ने पत्नी पंखुड़ी पाठक के साथ हो रही गाली-गलौच को देखते हुए शनिवार (27 फरवरी) को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि पत्नी पंखुड़ी पाठक पर पार्टी नेताओं ने अशोभनीय टिप्पणी की है, इससे आहत होकर उन्होंने प्राथमिक और आजीवन सदस्यता से इस्तीफा दिया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भेजे अपने इस्तीफे में अनिल यादव ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी और कांग्रेस की सोशल मीडिया इंचार्ज पंखुड़ी पाठक के खिलाफ समाजवादी के कुछ नेताओं ने अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं, इससे वह आहत हैं। उनका यहां तक कहना है कि उनके आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया गया। इतना ही नहीं, इस मुद्दे पर अनिल यादव पर ही चुप रहने के लिए दबाव बनाया गया। बताया जा रहा है कि इससे आहत होकर ही अनिल यादव ने यह कदम उठाया है।
अनिल यादव ने कहा कि, ‘जिस पार्टी में अपने घर की महिलाओं के सम्मान की अपेक्षा नहीं कर सकते उससे सर्वसमाज के सम्मान व उत्थान की क्या उम्मीद रखें?’ इसके साथ ही अनिल यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, इसमें उन्होंने खुलकर अपनी बात कही है। उन्होंने कहा कि मेरे इस्तीफे के संदर्भ में उम्मीद करता हूं कि जो साथी इस सफर में मुझसे जुड़े वो बात को समझेंगे।
ख़बरों के मुताबिक, वह कांग्रेस पार्टी में भी शामिल हो सकते हैं, क्योंकि उनकी पत्नी पंखुड़ी पाठक भी कांग्रेस पार्टी में हैं और सक्रिय तौर पर काम कर रही हैं।
दरअसल, पंखुड़ी पाठक ने अभी हाल ही में एक पोस्ट शेयर की थी, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई भी हुई थी। इस पोस्ट के एक हिस्से में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी नजर आ रहे हैं जबकि दूसरे हिस्से में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने जौनपुर दौरे की तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही तस्वीर में ‘समाजवाद बनाम समाजवाद का लिफाफा’ लिखा हुआ था। पंखुड़ी पाठक द्वारा ये पोस्ट शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।
पोस्ट शेयर करने के बाद समाजवादी पार्टी के समर्थक पंखुड़ी पाठक पर टूट पड़े और बेहद ही गंदी-गंदी गालियां देने लगे। पंखुड़ी पाठक ने विरोध जाहिर करते हुए यूपी पुलिस से भी ट्विटर पर ही शिकायत की। इस पूरे मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।
महिलाओं के प्रति ऐसी सोच ही प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराध का कारण है ।
अगर यह लोग अपनी भाषा पर स्वयं लगाम नहीं सकते तो कानून को इनको सही भाषा सिखानी होगी ।@lkopolice @Uppolice @wpl1090 @adgzonelucknow @dgpup @dhrubathakur @missionshaktiup कृप्या कार्रवाई करें । pic.twitter.com/AaEunUTSba— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) February 26, 2021
उधर, पार्टी की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। अनिल यादव का कहना है कि शिकायत दर्ज कराने पर उन्हें ही पंखुड़ी को समझाने की नसीहत दे गई। साथ ही उन्हें पार्टी के सभी आधिकारिक वॉट्सऐप ग्रुप से निकाल बाहर कर दिया गया। इस्तीफा दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर अनिल यादव की प्रशंसा की जा रही है। बता दें कि, पंखुड़ी पाठक कांग्रेस की सोशल मीडिया इंचार्ज हैं। पहले वह समाजवादी पार्टी से भी जुड़ी रह चुकी हैं।