लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियों के नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। एक-एक वोट के लिए नेताओं को धूप में खूब पसीना निकालना पड़ रहा है। वोटर भी अपनी हर मांग नेताओं से पूरी करवाने की गारंटी मांग रहे हैं। दलों के सभी नेता वोट मांगने के लिए रैली और रोड शो में जुटे हैं। वहीं, चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी किरण खेर के लिए वोट की मांग को लेकर उनके पति और बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर भी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।

इस बीच अनुपम खेर और उनकी पत्नी के मित्र व प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी कर बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर के लिए लोगों से समर्थन मांगा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अनिल कपूर भाजपा की किरण खेर को लोगों से वोट देने की अपील करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अनिल कपूर किरण को अपना 35 साल पूराना दोस्त बता रहे हैं।
वीडियो में अनिल बोल रहे हैं कि चंडीगढ़ के लोगों के लिए किरण खेर से अच्छा एमपी और कोई हो ही नहीं सकता। किरण ने पांच साल वहां बहुत अच्छा काम की है। एक बार फिर वह चुनावी मैदान पर उत्तरी है आप सभी लोगों से अपील है कि इस चुनाव में भी किरण को ज्यादा से ज्यादा वोट करे और जिताएं। भाजपा सूत्रों के अनुसार प्रचार अभियान के अंतिम दिन अनिल कपूर व खेर के बेटे सिकंदर के शहर आने की उम्मीद है।
Here is what my friend @AnilKapoor has to say about @KirronKherBJP and why people in #Chandigarh should vote for her. Thank you my dearest for your endorsement. It means a lot to us and to her supporters.??? pic.twitter.com/lqIImAU8Mq
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 15, 2019
अनिल के वीडियो को अनुपम खेर ने ट्विटर और किरण खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। हालांकि अनिल कपूर भाजपा के लिए वोट मांगकर सोशल मीडिया पर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। लोगों को अनिल का भाजपा के लिए वोट मांगना रास नहीं आ रहा है। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “ये सब देखकर अमेजॉन का एड याद आता है कितने में मिला।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है, “बाप और बेटी में जमीन आसमान का फर्क है।” बता दें कि अनिल की बेटी सोनम कपूर कई दफा दक्षिणपंथि समर्थकों पर हमला बोल चुकी हैं।
देखिए, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
Mr Anil Kapoor stop doing same mistakes Akshay Kumar did with Modi..blind support towards flop actors will bring flop films for you loss of audience in cinema https://t.co/GNvpJEd7g7
— Pali S (@PaliS29253926) May 15, 2019
Vote for 3rd position ? kal pm ne ek baar bhi aunty ka naam tak nhi liya ki kya kiya unhone 5 saal.
— vijay Tariyal (@VijayTariyal3) May 15, 2019
@AnilKapoor campaining for @BJP4India and @sonamakapoor reaction pic.twitter.com/SeCdiRyPhQ
— Harsh Songara (@itsharsh026) May 15, 2019
Are sir aap to ghar mein kalah karawaoge , wahan beti placard gang join Kar chuki hai ,aap baap se prachar Karwa rahe ho.
— Chowkidar Sukrit Srivastava (@sukrit19051999) May 15, 2019
Meanwhile @sonamakapoor reaction ???? pic.twitter.com/BdaxpFzaGk
— Chowkidar Prithviraj Bhat (@prithvirajgbhat) May 15, 2019
ye Sab dekhkar amazon ka add yaad aata hai "kitne me mila"
— RJNair (@rajvjnair) May 15, 2019
बाप और बेटी में जमीन आसमान का फर्क है….
— ? Chowkidar MUKESH TIWARI? (@IamMukeshTiwari) May 16, 2019
पैरवी भी करवानी पड़ती है। क्या से क्या हो गए
— Harendra Dagar (@harendra_dagar) May 15, 2019
बता दें कि इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में अनिल कपूर किरण खेर के पक्ष में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए दुबई से चंडीगढ़ पहुंचे थे। किरण के पति अभिनेता अनुपम खेर अनिल के मित्रता भाव को देखकर गदगद हो उठे थे। शूटिंग के बीच जब फिल्म की टीम को आराम करने के लिए रविवार की छुट्टी दी गई, तो अनिल ने किरण का साथ देने के लिए चंडीगढ़ आने की योजना बनाई थी।
अभी हाल ही में अनुपम खेर एक रैली को संबोधित करने वाले थे, मगर भीड़ न जुटने की वजह से उन्हें रैली रद्द करनी पड़ी थी। भीड़ न होने की वजह से रैली रद्द होने की खबरों से चिढ़े बीजेपी समर्थक अभिनेता ने कहा कि मैंने 515 फिल्में की हैं और सभी हिट तो नहीं हुए हैं। बता दें कि किरण भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चंडीगढ़ से चुनाव लड़ रही हैं।
अभिनेत्री से नेत्री बनीं किरण खेर का कहना है कि चंडीगढ़ सीट से दोबारा चुनाव जीतने के लिए उन्हें मोदी लहर और बतौर सांसद किए गए अपने विकास कार्यों पर भरोसा है। किरण खेर का मुकाबला चार बार सांसद रहे कांग्रेस प्रत्याशी पवन कुमार बंसल से है।