SEBI के बैन के बाद अनिल अंबानी ने रिलायंस पावर और रिलायंस-इंफ्रास्ट्रक्चर के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा

0

अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप (एडीएजी) के चेयरमैन अनिल अंबानी ने शुक्रवार को रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने अनिल अंबानी के शेयर बाजारों में किसी सूचीबद्ध कंपनी से जुड़ने पर रोक लगा दी थी।

अनिल अंबानी
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस पावर ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा, ‘‘गैर-कार्यकारी निदेशक अनिल डी अंबानी सेबी के अंतरिम आदेश के बाद कंपनी के निदेशक पद से हट गए हैं।’’

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने भी शेयर बाजार को बताया कि अनिल अंबानी ने ‘सेबी के अंतरिम आदेश के अनुपालन’ में कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है।

सेबी ने फरवरी में रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड, उद्योगपति अनिल अंबानी और तीन अन्य व्यक्तियों को कथित रूप से धन निकालने के आरोप में प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था।

एडीएजी समूह की दोनों कंपनियों ने कहा कि आर-पावर और आर-इन्फ्रा के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को राहुल सरीन को पांच साल के कार्यकाल के लिए स्वतंत्र निदेशक के रूप में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है। हालांकि, यह नियुक्ति अभी आम बैठक में सदस्यों की मंजूरी के अधीन है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleJeddah oil facility attack: Red Bull’s Max Verstappen thought his car was on fire, relayed his concern through radio message
Next articleउत्तर प्रदेश: योगी आदित्‍यनाथ के नए मंत्रिमंडल में दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, मोहसिन रजा समेत कई दिग्गजों को नहीं मिला दोबारा मौका; जानें कितनों ने गंवाया मंत्री पद