उत्तर प्रदेश: प्रेम प्रसंग से नाराज होकर पिता ने 17 वर्षीय बेटी को मार डाला, फिर कटा हुआ सिर लेकर पहुंचा थाने

0

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मंझिला थाना इलाके में एक पिता ने बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर उसकी गला काटकर हत्या कर दी। यहां के गांव में लोग बुधवार दोपहर उस समय घबरा गए जब उन्होंने सड़क पर व्यक्ति को अपने हाथ में एक कटा हुआ सिर लेकर जाते हुए देखा। इस व्यक्ति को देख आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ से लगभग 200 किलोमीटर दूर स्थित पांडेयतारा गांव की यह घटना है। वह व्यक्ति अपने हाथ में अपनी 17 वर्षीय बेटी का कटा हुआ सिर लिए थे। उस व्यक्ति की पहचान सर्वेश कुमार के रूप में हुई और वह बेटी का सिर लेकर पुलिस थाने पहुंचा। सर्वेश कुमार ने खुद अपनी बेटी का सिर काटकर उसे मौत के घाट उतारा। उसने पुलिस को बताया कि वह उसकी बेटी के प्रेम प्रसंग को लेकर नाखुश था इसलिए उसने बेटी की हत्या कर दी।

जब वह पुलिस थाने पहुंचा तो दो अधिकारियों ने उसका वीडियो बनाया और उसका नाम पूछा। उससे उसके निवास के बारे में पूछा और यह भी पूछा कि वह किसका सर हाथ में लिए है। सर्वेश कुमार ने इन सभी सवालों के जवाब बिना संकोच या घबराहट के दिए।

वीडियो में दिख रहा है कि उसने स्वीकार किया कि उसने अपनी बेटी का सिर धारदार हथियार से काट डाला क्योंकि वह एक व्यक्ति से उसके संबंध को लेकर नाराज था। उसने कहा कि ”यह मैंने किया, किसी और ने नहीं। मैंने कुंडी बंद की और यह किया, शव कमरे में है।” पुलिस ने सर्वेश से कहा कि सर नीचे रखो और सड़क पर बैठ जाओ। इस पर वह वहां बैठ गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

2019 में महिलाओं के खिलाफ सबसे अधिक अपराधों वाले राज्यों की सूची में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर रहा। पिछले साल सितंबर में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों से यह बात सामने आई हैं।

उत्तर प्रदेश में 7,444 मामलों के साथ POCSO अधिनियम के तहत महिला बच्चों के खिलाफ सबसे अधिक अपराध हुए। उसके बाद महाराष्ट्र में 6,402 और मध्य प्रदेश में 6,053 थे।

Previous articleअनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले- “IT-CBI-ED को उंगलियों पर नचाती है सरकार”
Next articleमध्य प्रदेश की 3 सरकारी प्रेस बंद, तीन सदस्यीय समिति करेगी कर्मचारियों का फैसला