बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे अपनी डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ की शुरुआत से ही चर्चा में बनी हुई हैं और अब वह इन दिनों अपनी दूसरी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के रीमेक की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। लेकिन इन दिनों वह अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर मीडिया में सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्हें उनकी फैशन चॉइस के लिए सोशल मीडिया पर फैंस जमकर ट्रोल कर रहें है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हुईं हैं। इनमें वे एक पाउडर ब्लू टैंक टॉप दिख रही हैं। उन्होंने इसे वाइट कलर के रिप्ड पलाजो के साथ पेयर किया है। इस दौरान अनन्या मिनिमल मेकअप में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बालों को स्ट्रेट लुक में खुला छोड़ा है। अनन्या का यह लुक सोशल मीडिया यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आ आया और उन्होने अभिनेत्री को ट्रोल करना शुरु कर दिया।
यूजर्स अनन्या के स्टाइल को लेकर सवाल उठा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि ये किस तरह का फैशन है। एक यूजर ने लिखा, “बिल्कुल भिखारन लग रही हो।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “पैसे खत्म हो गए क्या।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह कपड़े किस गरीब से छिना है।” एक अन्य ने लिखा, “यह लोग फटे हुए कपड़े क्यों पहनते है।” इसी तरह तमाम यूजर्स उनकी इस तस्वीर पर कमेंट कर रहें है।
अनन्या अपनी दूसरी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। अनन्या सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और यहां भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।