मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी और ‘धड़क’ की अभिनेत्री जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर मीडिया में सुर्खियों में हैं। इस बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर जाह्नवी की एक शार्ट ड्रेस वाली तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। बता दें कि डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ से ज्यादा उनके स्टाइल की चर्चा होती है और ऐसा होना लाजिमी भी है क्योंकि वो श्रीदेवी जैसी स्टाइलिश एक्ट्रेस की बेटी हैं।

लेकिन हाल ही में वह अपनी ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार हो गई हैं। जाह्नवी की शॉर्ट ड्रेस तस्वीर वायरल हो गई है, जिसमें वह सिर्फ पिंक कलर के टीशर्ट में नजर आ रही हैं, क्योंकि उनका शॉर्ट्स काफी छोटा होने की वजह से दिख नहीं रहा है। यह तस्वीर सामने आते ही लोग उन्हें इस शॉर्ट ड्रेस को लेकर ट्रोल करने लगे। उनके कुछ फैंस नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।

दरअसल, जाह्नवी कपूर की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें व सिर्फ टी शर्ट में नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने ब्लैक रंग की शॉर्ट कैरी की है। हालांकि उन्होंने जो नीचे शॉर्टस पहन रखी हैं वो शॉर्टस इतने छोटे हैं कि टी-शर्ट के नीचे वो नजर ही नहीं आ रहे हैं और इस वजह से सोशल मीडिया पर पर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब जाह्नवी को उनकी ड्रोस को लेकर ट्रोल किया गया हो, इससे पहले भी यूजर्स उन पर कई बार शॉर्ट ड्रेस को लेकर निशाना साध चुके हैं। कई बार तो जाह्नवी के समर्थन में उनके भाई और अभिनेता अर्जुन कपूर को भी सामने आना पड़ा है।