जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां जिलों में सुरक्षा बलों के साथ हुई तीन मुठभेड़ों में आठ आतंकवादी ढेर हो गए जबकी एक पकड़ा गया।
एनडीटीवी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है दक्षिण कश्मीर में अलग-अलग मुठभेड़ों में दो शीर्ष कमांडरों सहित आठ आतंकवादी ढेर किया गया है। बताया जा रहा है कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ रविवार तड़के हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया जबकि शोपियां जिले में हुई मुठभेड़ में सेना ने सात आतंकवादियों को मार गिराया है। रिपोर्ट के मुताबिक, शोपियां में मुठभेड़ अभी भी जारी है और इसमें सेना का एक जवान घायल हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले 28 मार्च को ही राजौरी जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया था। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा था कि राजौरी के सुंदरबानी इलाके में मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई, जब सशस्त्र आतंकियों ने 16 राज राइफल और 6 जाट रेजीमेंट के साथ साथ संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर इलाके में तलाशी अभियान चलाने वाले सीमा सुरक्षा बल के सैनिकों व राज्य पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी।