ट्विटर पर पहली बार रेलवे ने अमूल से किया बिजनेस डील, गुजरात से दिल्ली के लिए भेजी गई मिल्क ट्रेन

0

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अब बिजनेस डील भी शुरू हो गया है, जिसकी शुरूआत भारतीय रेलवे और देश की प्रतिष्ठित और गुजरात की दिग्गज डेयरी प्रोडेक्ट कंपनी अमूल ने की है। जी हां, पिछले दिनों अमूल की भारतीय रेल से ट्विटर पर हुई दिलचस्प बातचीत आखिरकार परवान चढ़ गई है। दोनों के बीच डील के बाद शनिवार (11 नवंबर) को अमूल की पहली मिल्क ट्रेन गुजरात से राजधानी दिल्ली के लिए भेजी गई है। दरअसल, डेयरी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमूल ने देश के विभिन्न हिस्सों में सामान पहुंचाने के लिये रेलवे की परिवहन सेवाओं का इस्तेमाल शुरू किया है। इसके तहत रेलवे के रेफ्रीजिरेटिड पार्सल डिब्बे में मक्खन की पहली खेप भेजी गई है।ट्विटर पर अमूल ने इसकी जानकारी देते हुए अपनी मांग पर इतनी जल्दी अमल करने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद दिया है।

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अमूल ने लिखा है कि, ’17 मीट्रिक टन अमूल बटर से भरे पहले रेफ्रिजरेटर वैन के साथ हमारे मिल्क ट्रेन को पालनपुर (गुजरात) से दिल्ली के लिए रवाना किया जा रहा है। त्वरित कार्रवाई के लिए रेल मंत्री को धन्यवाद।’

अमूल की ओर से ट्वीट किए जाने के बाद शनिवार को रेल मंत्री पियूष गोयल ने एक ट्वीट कर जवाब दिया है। गोयल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि, ‘गुजरात से दिल्ली। प्यार से बनाया और ढोया गया।’

बता दें कि पिछले महीने 23 अक्टूबर को अमूल ने रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक प्रस्ताव रखा। अमूल ने रेल मंत्रालय से ट्विटर पर पूछा था कि, ‘अमूल भारत में अमूल बटर की सप्लाई के लिए रेफ्रिजरेटेड पार्सल वैन का इस्तेमाल करना चाहता है। सलाह दें।’

अमूल के इस ट्वीट पर भारतीय रेल ने बेहद दिलचस्प अंदाज में इसका जवाब देते हुए लिखा था कि, ‘भारतीय रेलवे टेस्ट ऑफ इंडिया को हर भारतीय तक पहुंचाने में अटर्ली बटर्ली आनंदित होगा।’

बता दें कि ‘टेस्ट ऑफ इंडिया’ अमूल की टैगलाइन है और अटर्ली-बटर्ली शब्द वह अपने बटर के लिए उपयोग करता है।भारतीय रेल आमतौर पर यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए ट्वीटर का इस्तेमाल करता है। लेकिन शायद यह पहला मौका है जब माइक्रो ब्लॉगिंग साइट का इस्तेमाल किसी कारोबारी प्रस्ताव के लिए हुआ है।

 

Previous articleDelhi government cancels Odd-Even plan after NGT removes exemptions
Next article‘पद्मावती’ के ‘घूमर’ गाने पर शकीरा और बियॉन्से ने किया डांस, वीडियो हुआ वायरल