‘पद्मावती’ के ‘घूमर’ गाने पर शकीरा और बियॉन्से ने किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

0

दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर एक तरफ जहां विवाद हो रहा है। वहीं, दूसरी तरफ इस फिल्म का एक गाना सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग पसंद भी कर रहें है। दरअसल, ये गाना दीपिका पादुकोण की वजह से नहीं बल्की डांसिंग डीवा शकीरा और बियॉन्से की वजह से वायरल हो रहा है।

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ में दीपिका पादुकोण के घूमर डांस का परफॉर्मेंस सभी को अच्छा लग रहा है। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर घूमर सॉन्ग शकीरा के ठुमको पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि इस गाने में दीपिका के घूमर को शकीरा का घूमर जोरदार टक्कर दे रहा है।

दरअसल दीपिका के ‘घूमर’ को सोशल मीडिया यूजर्स ने शकीरा के एक सॉन्ग के साथ मैश-अप कर दिया है। इसे ‘द देसी स्टफ’ नाम के फेसबुक पेज ने शेयर किया है।

Sorry :p

#TheDesiStuff

Posted by The Desi Stuff on Thursday, 2 November 2017

ख़बरों के मुताबिक, इस गाने में दीपिका ने 10 कि.ग्रा का लेहंगा पहना हुआ है। दीपिका पादुकोण ने इसी गाने से ‘पद्मावती’ की शूटिंग शुरू की थी। फिल्म के प्रमोशन के दौरान दीपिका ने बताया था कि ‘घूमर’ डांस उनके लिए बेहद मुश्किल था।

बता दें कि इस फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया था। इस याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने अब तक सर्टिफिकेट नहीं दिया है। फिलहाल इस फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड फैसला करेगी, सेंसर बोर्ड के फैसले के बाद ही सुप्रीम कोर्ट इसपर कोई फैसला लेगी।

Previous articleट्विटर पर पहली बार रेलवे ने अमूल से किया बिजनेस डील, गुजरात से दिल्ली के लिए भेजी गई मिल्क ट्रेन
Next articleHuge crowd turnout for Rahul Gandhi in Gujarat’s Patidar villages