अमिताभ बच्चन के अपनी नातिन नव्या नवेली और पोती आराध्या को लिखे खुले खत के वायरल होने के बाद बिग बी एक नए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। इसमें भी वह समाज में व्याप्त लैंगिक भेदभाव और पूर्वाग्रहों के खिलाफ बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस विडियो में अमिताभ एक-एक करके अलग-अलग महिलाओं के साथ एक बेंच पर बैठें हैं और उनकी आवाज़ में ये महिलाएँ अपनी समझौतें की कहानी सुना रहीं हैं|
इस विडियो के अंत में एक महिला की आवाज़ आती है कि “उसे बोलने दो”
सच! यह वीडियों बहुत इंस्पायरिंग है
T 2379 – Respect, Dignity & Equality and no discrimination https://t.co/YNOwgSLZ41 @blushchannel @culturemachineofficial #AbSamjhautaNahin
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 14, 2016