अभियान के पहले दिन दलितों ने अमिताभ बच्‍चन को ‘बदबू गुजरात की’ टैगलाइन के साथ 1100 पोस्टकार्ड भेजे

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में दलितों के प्रति ‘अत्याचार’ को रेखांकित करने के एक अभियान के तहत दलितों ने मंगलवार को राज्य पर्यटन के ब्रांड अंबेसडर और बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को एक लघु संदेश और टैगलाइन ‘बदबू गुजरात की’ के साथ कम से कम 1,100 पोस्टकार्ड भेजे.

भाषा की खबर के अनुसार, गुजरात पर्यटन के प्रचार में बच्चन ने ‘खुशबू गुजरात की’ टैगलाइन का इस्तेमाल किया है और इसी के मद्देनजर दलितों ने इसके उलट टैगलाइन के साथ ये पोस्टकार्ड भेजे. यह अभियान गांधीनगर जिले में कलोल कस्बे से शुरू हुआ.

‘उना दलित अत्याचार लड़त समिति’ के संयोजक जिग्नेश मेवानी ने दावा किया कि सैकड़ों गायों के कंकाल राज्य में सड़ रहे हैं और दलित चाहते हैं कि बच्चन आएं और गुजरात की बदबू का आनंद लें.

Previous articleJavelin thrower Devendra Jhajharia wins gold at Paralympics
Next articleकपिल शर्मा को परेशान कर रहा है भाजपा का ‘घटिया करतूत विभाग’ : संजय निरूपम