अमित शाह ने माना- ‘उत्तर प्रदेश में अगर सपा और बसपा साथ आती हैं तो BJP को समस्या आएगी’

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने स्वीकार किया है कि उत्तर प्रदेश में अगर समाजवादी पार्टी (सपा) और बुहजन समाज पार्टी (बसपा) साथ आती हैं तो 2019 के लोकसभा चुनाव में कुछ समस्या आएगी। एक कार्यक्रम में सवाल-जवाब के दौरान अमित शाह ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले चुनाव में बीजेपी का वोट प्रतिशत 45 प्रतिशत था, वहीं सपा और बसपा का वोट प्रतिशत संयुक्त रूप से करीब 51 प्रतिशत रहा।

(AFP file photo )

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें इस 6 प्रतिशत के अंतर को पाटना है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने प्रतिबद्धता के साथ इस अंतर को पाटने की तैयारी की है। जिस पार्टी को जिसके साथ जाना है, जाए। शाह ने हाल ही में छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश के चुनाव के बाद एग्जिट पोल से मिले संकेतों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों में पूर्ण बहुमत की बीजेपी की सरकार बनेगी।

राफेल में भ्रष्टाचार के आरोपों को किया खारिज 

राफेल रक्षा सौदे को लेकर राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘राफेल सौदे में एक कौड़ी का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। मैं पहले भी कह चुका हूं कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष के पास कोई जानकारी है तो उसका स्रोत बताएं। इस बारे में वह उच्चतम न्यायालय में भी हलफनामा दायर कर सकते हैं।’

राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर निशाना 

अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि राम मंदिर पर कांग्रेस को बोलने का अधिकार नहीं है। अब तक राम मंदिर पर फैसला आ जाना चाहिए था। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने इस मुद्दे पर अदालत में देरी करने पर जोर दिया था। उन्होंने कहा, ‘हम मानते हैं कि भव्य राम मंदिर का निर्माण तुरंत होना चाहिए।’

ममता बनर्जी पर बोला हमला 

पश्चिम बंगाल में बीजेपी की रथ यात्रा रोकने के ममता बनर्जी सरकार के प्रयास के बारे में एक सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि बंगाल में हमारी आवाज को दबाने का जितना प्रयास किया जायेगा, वह उतनी ही मुखरता के साथ बंगाल के गांव-गांव तक जाएगी। उन्होंने जोर दिया कि बंगाल में बीजेपी आने वाले समय में जरूर सरकार बनाएगी। मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि 70 साल तक देश में टुकड़ों-टुकड़ों में काम हुआ। वर्तमान सरकार ने चार साल में सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाकर देश के गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाने का काम किया है।

राबर्ट वाड्रा पर क्या बोले शाह? 

राबर्ट वाड्रा के करीबियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय के छापे पर शाह ने कहा कि अब समय बदल गया है और ऑफिसर भी समझ चुके हैं कि अब चोरी नहीं चलेगी। बैंकों का कर्ज लेकर देश से भागने वालों के संबंध में कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जो भागे हैं उनको लोन कांग्रेस के समय दिया गया। कांग्रेस के समय में एक भी नहीं भागा क्योंकि उनको कांग्रेस का संरक्षण था। शाह ने कहा, ‘हमने कठोर कार्रवाई की इसीलिए भागे हैं।’

भारत कोई ‘धर्मशाला’ नहीं

एनआरसी के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा कि भारत के संसाधनों पर भारतीयों का हक है और यह कोई ‘धर्मशाला’ नहीं है जहां अवैध प्रवासी आकर बस जाएं। अवैध आव्रजन को देश के लिए खतरा करार देते हुए शाह ने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) देश के बुनियादी मसलों को सुलझाने का एक तरीका है और इसे बीजेपी से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

Previous articleIndian army soldier Jitendra Malik arrested, accused of ‘fomenting trouble,’ ‘instigating’ mob and shouting ‘slogans’
Next articlePM मोदी सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी को दी जन्मदिन की बधाई