अमेरिका के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के 12 छात्रों के एक समूह ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) का दौरा किया और इसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की सराहना की।
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, येल, कनेक्टिकट, मैसाचुसेट्स और मेन विश्वविद्यालयों सहित कई संस्थानों के छात्रों ने एएमयू के छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए दिन बिताया। जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शफी किदवई ने इंटरेक्टिव सेशन के दौरान छात्रों के सवालों के जवाब दिए एएमयू द्वारा पेश किए गए शैक्षिक अवसरों और अवसंरचनात्मक सुविधाओं पर प्रकाश डाला।
बता दें कि, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) हमेशा किसी न किसी वजह से मीडिया की सुर्खियों में बना रहता है।अभी हील ही में अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सतीश कुमार गौतम ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, मेरी पहली प्राथमिकता अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) से जिन्ना की तस्वीर को बाहर निकलाकर पाकिस्तान भेजना है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद बीजेपी उम्मीदवार सतीश कुमार गौतम ने कहा कि, “मेरी पहली प्राथमिकता अलीगढ़ मुस्लिम यूनिर्वसिटी से जिन्ना की तस्वीर को बाहर निकलाकर पाकिस्तान भेजना है।”
सतीश गौतम अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार थे। उन्होंने 2,29,261 वोटों से जीत दर्ज कराई है। पिछले साल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद शुरू हुआ था।