सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई तस्वीरें वायरल होती रहती है, सोशल मीडिया में किसी को भी फेमस करने की ताकत है। इन दिनों सोशल मीडिया पर अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली मॉडल सारा मैकडैनियल की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है, जिसकी चर्चा हर कोई कर रहा है।
सारा की सोशल मीडिया पर चर्चा होने का सबसे बड़ा कारण उसकी आंखों के दो रंगों का होना है। सारा ने अपनी आंखों से सबको दीवाना बना लिया है। पेशे से मॉडल सारा की खूबसूरती से ज्यादा चर्चे उनकी आंखों के रंग को लेकर हैं।
दरअसल सारा की एक आंख का रंग पीला तो दूसरी आंख का रंग हल्के नीला है। सारा की दो रंगों वाली आंखों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
PHOTO- NDTV
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नीली आंखों के संबंध में सारा का कहना है कि उसका जन्म हेटरोक्रोमेटिन इरिडम कंडीशन में हुआ है। इसलिए उसकी दोनों आंखों का रंग एक दूसरे से अलग है।
PHOTO- NDTV
सारा कहती हैं कि मुझे यह देख कर अच्छा लग रहा है कि लोग मेरी आंखों को पसंद कर रहे हैं। सारा की तस्वीरें खींचने वाले फोटोग्राफर ग्रेगोरियो कैंपोज का कहना है कि मैंने इस तरह की आंखें पहली बार देखी हैं।