पंजाब: इस्तीफे के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- ‘मुझे अपमान महसूस हुआ, भविष्य के विकल्प खुले हैं’

0

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अमरिंदर सिंह ने राज्यपाल बनवारी पुरोहित से मुलाकात की ओर इस्तीफा सौंपा। सीएम के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें और उनके मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंप दिया है।

अमरिंदर सिंह

अमरिंदर सिंह ने पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि, जिस तरह से बातचीत हुई उससे मैं खुद को अपमानित महसूस कर रहा हूं। मैंने आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष से बात की, उनसे कहा कि मैं आज इस्तीफा दे दूंगा। हाल के महीनों में यह तीसरी बार है जब विधायकों से मुलाकात हुई है, यही कारण है कि मैंने छोड़ने का फैसला किया।

इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर कहा कि, मैं कांग्रेस पार्टी में हूं, अपने समर्थकों से सलाह लूंगा और भविष्य की कार्रवाई तय करूंगा। उन्होंने आगे कहा, जिस पर उन्हें (पार्टी आलाकमान) भरोसा है, वह उन्हें (पंजाब का सीएम) बना सकते है।

Previous articleशशि थरूर ने कांग्रेस में तत्काल नेतृत्व बदलने की मांग की, बोले- “अगर राहुल गांधी पदभार संभालना चाहते हैं, तो यह जल्दी से होना चाहिए”
Next article“Humiliated” Captain Amarinder Singh resigns as Punjab Chief Minister