इस देश में रहते हैं ‘जिंदा भूत’, इनके छूने से तुरंत हो जाती है इंसान की मौत

0
बेनिन के रहने वाले आम लोगों ने इनकी वेशभूषा और इनकी अजीबोगरीब आवाज सुनकर इन्हें ‘इगनगन’ भूत का नाम दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये ‘इगनगन’ अपने परिधान को अपने पूर्वजों की ताकत मानते हैं। उनका कहना है कि इस परिधान से ही उन्हें उनकी पहचान और ताकत मिलती है।

ये इगनगन ऐसी चादर लपेटते हैं जिससे डेड बॉडी को कवर किया जाता है। वो अपने हाथों में नेट पहनते हैं और अपने चेहरे को पूरी तरह से ढककर ही निकलते हैं जिससे वो अपनी पहचान छिपा सकें। और उनके कपड़े भी काफी अलग होते हैं।

उनके पोशाक उन्हें सामान्य लोगों से अलग बनाते हैं। लोग उन्हें देखकर डरकर छुप जाते हैं। गांव वाले ऐसा विश्वास करते हैं कि अगर ये इगनगन उन्हें छू लेते हैं तो वो लोग मर जाएंगे, लेकिन ऐसा होता नहीं है।

1
2
Previous articleAMRI fire: HC asks prosecutors to reduce number of witnesses
Next articleConduct sound mapping in Connaught Place: NGT asks Delhi govt