अब तक आपने भूत को किसी साये की तरह देखा होगा लेकिन आज हम आपको दिनदहाड़े घूमते चलते-फिरते भूत के बारे में बताते है जो किसी को भी छू लें तो उनकी मौत हो जाती है।
ये भूत पश्चिमी अफ्रीका के एक देश ‘बेनिन’ में कभी-कभी ही देखे जाते हैं, इन भूतों का नाम भी है ‘इगनगन’। ये इगनगन तरह-तरह की डरावनी आवाज भी निकालते हैं। इनकी आवाज तीखी होती है और ये जो कुछ भी बोलते हैं वो गांव वालों की समझ से बाहर होता है। इनके हाथों में ड्रम होता है इसलिए गांव वाले इन्हें ‘ड्रमर’ भी कहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बेनिन के रहने वाले ये भूत खुद को अपने ‘पूर्वजों की आत्मा’ बताते हैं। इनका कहना है कि इनका जन्म फिर से हुआ है ताकि ये अपने पूर्वजों की परंपरा को बनाए रख सकें। इनका काम लोगों में चल रहे विवादों को खत्म करना है।
अगली स्लाइड में जानिए ये चलते फिरते भूत आखिर करते क्या हैं