बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान का कहना है कि वह हमेशा से ही अपनी बेटी के मित्र रणबीर कपूर की प्रशंसक रही हैं। रणबीर और आलिया ने पिछले साल सोनम कपूर की शादी में साथ पहुंचकर अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। तब से दोनों कलाकार एक दूसरे के परिवारों के साथ काफी समय बिता चुके हैं।
सोनी राजदान ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “उन्हें एक अच्छे व्यक्ति के तौर पर जानने से पहले, मैं एक अभिनेता के रूप में हमेशा उनकी प्रशंसा करती रही हूं। मैं उन्हें थोड़ा (अब व्यक्तिगत रूप से) जान गई हूं। वह एक अच्छे और संतुलित व्यक्ति हैं। वह बहुत ही प्यारे और देखभाल करने वाले व्यक्ति हैं। मैं उनसे काफी प्रभावित हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी आलिया अपने काम और निजी जीवन के बीच जिस तरह संतुलन बना कर चल रही है उससे वह संतुष्ट हैं।
हाल ही में हुए फिल्मफेयर के दौरान आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। आलिया भट्ट ने अवॉर्ड मिलने के बाद स्टेज पर अपनी स्पीच में रणबीर कपूर को ‘स्पेशल मैन’ का नाम दिया और आई लव यू भी कहा।
वैसे मीडिया में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के जल्द शादी करने की खबरें छाई रहती हैं। दोनों साथ में फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे, ये उनकी पहली फिल्म साथ में है।