जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार (14 फरवरी) की शाम को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें 42 जवान शहीद हो गए। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, हर कोई शहादत को नमन कर रहा है। पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद देशभर के अलग-अलग हिस्सों से कश्मीरी लोगों पर हमले की खबर भी सामने आई।
इसी बीच, बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने देश भर में कश्मीरी छात्रों को सुरक्षित रखने के लिए एक भावुक संदेश दिया है। राजदान ने लिखा, मेरे प्यारे भारत… हमें दुख है और हम हैरान हैं। कृपया जो हम घृणा करते हैं, यह करने से बचें। उदाहरण के लिए तौर पर कश्मीरी छात्रों को सुरक्षित रखें।
My dear India … we are hurt we are shocked & we r grieving. Let us do that with dignity and not hate and madness against those that are not perpetrators of insanity and violence. Please refrain from becoming what we despise. Let’s lead by example. Keep Kashmiri students safe ? https://t.co/nbKmEwekHg
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) February 17, 2019
गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद देशभर के अलग-अलग हिस्सों से कश्मीरी लोगों पर हमले की खबर भी सामने आई। कश्मीरियों को कथित तौर पर दी जा रही धमकियों की खबरों के मद्देनजर श्रीनगर स्थित सीआरपीएफ हेल्पलाइन ने शनिवार को उनसे कहा कि वे किसी भी तरह के उत्पीड़न के मामले में उनसे संपर्क करें। सीआरपीएफ ने कहा है कि वह प्रदेश के लोगों की हरसंभव मदद को पूरी तरह तैयार हैं।
सीआरपीएफ ‘मददगार’ हेल्पलाइन ने इस सिलसिले में एक ट्वीट कर कहा है कि इस समय राज्य से बाहर कश्मीरी छात्र और आम लोग उसके ट्विटर हैंडल @CRPFmadadgaar पर संपर्क कर सकते हैं। किसी भी कठिनाई या उत्पीड़न का सामना करने में शीघ्र सहायता के लिए वे 24 घंटे टोल फ्री नंबर 14411 या 7082814411 पर एसएमएस कर सकते हैं।
वहीं, सोशल मीडिया पर कई और लोग भी कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए आगे आए है। और उन्होंने कश्मीरियों से आग्रह किया कि यदि वे उनके घरों में शरण लेना चाहते हैं तो उनसे संपर्क करें।
#Kashmiri students and general public, presently out of #kashmir can contact @CRPFmadadgaar on 24×7 toll free number 14411 or SMS us at 7082814411 for speedy assistance in case they face any difficulties/harrasment. @crpfindia @HMOIndia @JKZONECRPF @jammusector @crpf_srinagar pic.twitter.com/L2Snvk6uC4
— CRPF Madadgaar (@CRPFmadadgaar) February 16, 2019
My number is online and my DMs & doors are open to any #Kashmiris who need help or feel vulnerable. Those abusing and vilifying innocent citizens are sympathisers of terrorists in the garb of nationalists. They are reading from a script of hate which is totally what Jaish wants
— barkha dutt (@BDUTT) February 17, 2019
Want to tell any Kashmiri student out there, if you are being targeted in any manner, feel free to call/DM me. My home and heart is open to you as are that of thousands of right thinking Indians.Let’s fight forces of violence together: you don’t have to bear the cross of terror.
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) February 16, 2019
गौरतलब है कि गुरुवार (14 फरवरी) की शाम जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें 42 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, हर कोई शहादत को नमन कर रहा है।
पुलवामा में फिदायीन हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान यूपी, पंजाब, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा समेत अन्य राज्यों के जवान शामिल थे।