कमल हासन की बेटी अक्षरा ने माना उनकी ‘प्राइवेट तस्वीरें’ हुईं लीक, खुद को बताया साइबर क्राइम का शिकार

0

दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन साइबर क्राइम का शिकार हो गई हैं। अक्षरा हासन की कुछ बेहद निजी तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं ये बेहद निजीं हैं। कहा जा रहा है कि अक्षरा की ये तस्वीरें उनके फोन से लीक की गई हैं। इस मामले में अक्षरा हासन एक बयान जारी कर माना है कि जो निजी तस्‍वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं वह उनकी ही हैं। उन्होंने खुद को साइबर क्राइम का शिकार बताया है।

इंटरनेट पर वायरल तस्‍वीरों में वह अंडरगारमेंट्स में नजर आ रही हैं और सेल्फी ले रही हैं। वहीं, कुछ तस्वीरों में वह कपड़े बदलती नजर आ रही हैं। अक्षरा को इस तरह देखकर उनके फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा है। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं। ये तस्वीरें काफी बोल्ड हैं। ऐसे में हम ये तस्वीरें अपने न्यूज में नहीं लगा सकते हैं। इस मामले में अक्षरा ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज की है।

अमिताभ बच्चन के साथ ‘शमिताभ’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अक्षरा इस घटना के बाद से ही सदमे में है। अक्षरा ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वह  बहुत परेशान हैं। ऐसे वक्त में जब देश में मीटू कैंपेन चल रहा है यहां अब कुछ ऐसे लोग हैं जो किसी लड़की की प्राइवेट फोटो को वायरल करके अपनी आंखों को सुकून देना चाहते हैं। किसी की निजी तस्वीरें लीक करके सिर्फ विकृत लोगों को ही सुकून मिल सकता है।

 

अक्षरा ने खुद मुंबई के साइबर क्राइम में इस बात की शिकायत दर्ज की है। अपने एक ट्वीट में अक्षरा ने लिखा हाल ही में मेरी कुछ प्राइवेट तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं। ये किसने किया मुझे नहीं पता है। लेकिन, मुझे पता है कि किसी जवान लड़की की इस तरह तस्वीरों को देखकर सिर्फ एक विकृत मन को ही आनंद प्राप्त हो सकता है। ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी अभिनेत्री की निजी तस्‍वीरें लीक हुई हैं। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।

अक्षरा हासन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद अभिनेता धनुष की फिल्म ‘शमिताभ’ में नजर आई थीं। 2015 में आई इस फ‍िल्‍म से अक्षरा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘लाली की शादी में लड्डू दीवाना’ फ‍िल्‍म में भी काम किया है। वहीं, अक्षरा कई फ‍िल्‍मों में अस‍िस्‍टेंट डायरेक्‍टर के रूप में भी काम कर चुकी हैं।

 

 

Previous articleKamal Haasan’s daughter confirms her leaked private photos are real, claims she fell victim to cyber crime
Next articleIll-treatment of Arun Ferreira shows India is becoming dangerous place for human rights defenders: Amnesty