उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि केंद्र में सरकार बनने के दो वर्ष बाद भी उसने राज्य के लोगों के लिए कुछ नहीं किया।
भाषा की खबर के अनुसार,आला हजरत हज हाउस के उद्घाटन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मतदाताओं ने राज्य में भाजपा को 80 में से 73 लोकसभा सीटें दिलायीं।
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद राजग सरकार में नीति आयोग ने राज्य के कोष में 9,000 करोड़ रुपये की कटौती कर दी, जिससे सूबे में विकास कार्य प्रभावित हुआ है।