उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को आगरा एक्सप्रेसवे पर अपना काफिला रुकवाकर सड़क हादसे के शिकार लोगों की मदद की। घटना स्थल की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें दिख रहा है कि, अखिलेश सड़क ऐक्सिडेंट में घायलों की मदद कर रहें है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार (17 जुलाई) को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर मथुरा से लखनऊ जा रहे साधुओं से भरी हुई एक गाड़ी किसी कारण अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इसी बीच, लखनऊ से आगरा जा रहे अखिलेश यादव ने उस दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी और वहां जमा भीड़ को देखा तो उन्होंने तुरंत अपना काफिला रुकवाया। लोगों द्वारा ऐम्बुलेंस का इंतजार किए जाने की जानकारी होते ही पूर्व सीएम ने घायलों को अपने काफिले में चल रही एक गाड़ी से अस्पताल भेजा।
बाद में अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक्सप्रेस-वे पर एक जानवर को बचाते-बचाते हुए ऐक्सिडेंट में हमने ISKON भक्तों की हर सम्भव मदद की। महामार्गों को आवारा पशुओं से मुक्त रखने के लिए उचित प्रबंध होने चाहिए।’ बता दें कि, अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने घटना स्थल की कुछ तस्वीरें भी शेयर की जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
एक्सप्रेसवे पर एक जानवर को बचाते-बचाते हुए ऐक्सिडेंट में हमने ISKON भक्तों की हर सम्भव मदद की. महामार्गों को आवारा पशुओं से मुक्त रखने के लिए उचित प्रबंध होने चाहिए. pic.twitter.com/Hn6yUH0kKB
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 17, 2018
इस ट्वीट के सहारे अखिलेश ने ना सिर्फ यह दिखाया कि वह लोगों की मदद कर रहे हैं बल्कि उन्होंने योगी सरकार को हाइवे प्रबंधन को लेकर नसीहत भी दे डाली। अखिलेश यादव के इस काम की सोशल मीडिया यूजर्स जमकर तारीफ कर रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट :
मानवीय संवेदनाओं से भरे अखिलेश ,
इसीलिए हैं सबसे विशेष !!— Preeti Chobey (@preeti_chobey) July 17, 2018
मुझे मेरे नेता पर गर्व है ,
सच यही है कि आपके जैसा और दूसरा कोई नहीं ,
शालीन , सहृदय , और सरल ।।#IsupportAkhilesh— Priyanka Singh Yadav- प्रियंका सिंह यादव (@priyankasinghsp) July 17, 2018
समाजवादी पार्टी किसी एक जाति और एक धर्म की पार्टी नही है समाजवादी पार्टी हर समाज हर धर्म को मानने वाली पार्टी है और हर जाति और धर्म का सम्मान करती है ।
फॉलो करें ? @dimpleyadavsp__ #IAmSamajwadi
— Sharia Ali | شعریہ (@ShariaAli786) July 17, 2018