अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 लोगों की मौत, कई घायल

0

कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस रूरा स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। यह हादसा आज सुबह 5.20 बजे हुआ है। हादसे में 14 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रूट ठप हो गया है। कानपुर के पास पिछले एक महीने में यह दूसरा हादसा है।

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कानपुर के रूरा स्टेशन के पास अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस की 14 बोगियां पटरी से उतर गईं। तीन बोगियां तो नगर में गिर गई हैं। हादसा बुधवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ है। पटरी से उतरने वाली बोगियों में दो जनरल और बाकी के स्लीपर कोच हैं।

फिलहाल राहत और बचाव कार्य चल रहा है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 30 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए फिलहाल अस्पताल भेजा गया है। वहीं रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि इस हादसे की जांच होगी।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट  कर कहा, कानपुर के पास सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के मद्देनजर मैं स्थिति पर नजर रख रहा हूं। मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है। घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही। बचाव और राहत सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी संसाधन जुटाए जा रहे।

रेलवे पीआरओ अनिल सक्सेना के मुताबिक कानपुर से 70 किलोमीटर दूर रूरा स्टेशन के पास ये हादसा हुआ है। हादसे में कई घायल हैं, हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। सक्सेना ने बताया कि हादसा सुबह 5.20 बजे हुआ है।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

इलाहाबाद- 05322408149, 2408128, 2407353
कानपुर- 0512-2323015, 2323016, 2323018
अलीगढ़- 0571-2404056,2404055
टूंडला- 05612-220338, 220339

Previous articleAt least 2 killed and 26 injured as 14 coaches of Ajmer-Sealdah Express derail
Next articleBihar government gives nod to 50 per cent quota in judicial services