केरल विमान हादसे के बाद एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पर काला किया अपना लोगो, जताया दुख

0

केरल के कोझिकोड में हुए विमान हादसे के बाद सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया और उसकी इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना लोगो काला कर लिया है।

केरल

विमान हादसे के बाद एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने फेसबुक और ट्विटर पर अपने लोगो को काले और सफेद रंग में कर दिया है। इसमें पृष्ठभूमि को पूरी तरह काला कर दिया गया है। कोझिकोड के दु:खद विमान हादसे के बाद मृतकों को श्रद्धांजलि स्वरूप लोगो में यह बदलाव किया गया है। बता दें कि, आम तौर पर एयर इंडिया समूह का लोगो गहरे लाल रंग में होता है।

दुबई से उड़ान भरने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान शुक्रवार शाम केरल के कोझिकोड में उतरते समय रनवे से फिसलने के बाद 35 फुट गहरी घाटी में जा गिरा और दो टुकड़ों में टूट गया। इस दुर्घटना में दो पायलटों सहित करीब 18 लोग मारे गए। चालक दल के छह सदस्य और 10 शिशुओं सहित विमान में 190 लोग सवार थे। विमान के शुक्रवार शाम 7.41 बजे लैंडिंग के दौरान भारी बारिश हो रही थी।

हादसे में दोनों पायलट समेत करीब 18 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से अधिक लोग अस्पताल में उपाचाराधीन हैं। वायुसेना के पुरस्कार विजेता एक पूर्व अधिकारी कैप्टन दीपक वसंत साठे (58) का 30 सालों का लंबा और दुर्घटनामुक्त उड़ान रिकॉर्ड रहा है, जिसमें से लगभग 18 साल उन्होंने एयर इंडिया को दिए थे। कैप्टन वसंत साठे देश के बेहतरीन पायलटों में से एक माने जाते हैं। कैप्टन दीपक वसंत साठे की मौत के बाद उत्तर पूर्व मुंबई के पवई उपनगर में मातम पसर गया है। कैप्टन साठे पवई स्थित जलवायु बिल्डिंग के निवासी थे।

वहीं, विमान विशेषज्ञों ने शनिवार को कहा कि फिसलन भरा रनवे, तेज हवा, खराब मौसम की स्थिति और नियमित स्थान से आगे विमान का उतरना, ये सब मिलाकर एक घातक संयोजन हो सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस की स्किडिंग हुई होगी।

Previous articleएयर इंडिया एक्सप्रेस विमान हादसे में दो पायलटों सहित 18 लोगों की मौत, विशेषज्ञ बोले- फिसलन भरा रनवे हो सकता है दुर्घटना का कारण
Next articleTaunted by Krushna Abhishek for stealing The Kapil Sharma Show, Archana Puran Singh finally reveals who she can share her judge’s chair with amidst disclosure on eloping by Parmeet Sethi