दिल्ली: AIIMS के 40 वर्षीय डॉक्टर ने की आत्महत्या, घर में सड़ी-गली अवस्था में मिला शव

0

देश की राजधानी दिल्ली के हौज खास इलाके में किराए के मकान में शुक्रवार की दोपहर को एम्स अस्पताल के 40 वर्षीय डॉक्टर का शव छत से लटका हुआ मिला। शव सड़ी-गली हालत में था। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

पुलिस को गौतम नगर में एक घर से निकल रही दुर्गंध के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार थापा ने कहा, ‘‘घटनास्थल पर पहुंचने के बाद, घर की दूसरी मंजिल के एक कमरे में एक पुरुष का सड़ा-गला शव लटका हुआ मिला। कमरा अंदर से बंद था। मृतक की पहचान बाद में डॉ. मोहित सिंगला के रूप में हुई।”

डीसीपी ने कहा कि वह एम्स अस्पताल में बाल रोग विभाग में शोध कर रहे थे और मंगलवार यानी 11 अगस्त को आखिरी बार कार्यालय गए थे। आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल सका है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पुलिस स्टेशन हौज खास में दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर पीसीआर में कॉल आई कि गौतम नगर में एक घर से दुर्गंध आ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस को दूसरी मंजिल पर एक कमरे से दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर डॉक्टर का सड़ा-गला शव लटका मिला।

पुलिस ने बताया कि वह हरियाणा के पंचकुला के रहने वाले थे और 2006 से कमरे में अकेले रह रहे थे। अपराध दंड संहिता की धारा 174 के तहत कार्यवाही शुरू की गई है। मृतक के घर वालों को सूचना भेजी गई है। पुलिस व फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी हैं। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleदिल्ली के सरिता विहार इलाके में 9वीं कक्षा की छात्रा से बलात्कार के आरोप में 18 वर्षीय युवक गिरफ्तार
Next articleअंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत द्वारा फ्लैट की EMI चुकाने की रिपोर्ट के बाद तोड़ी चुप्पी, अभिनेत्री ने शेयर की बैंक स्टेटमेंट