फिलहाल वेबसाइट को ठीक कर लिया गया है। ख़बरे के अनुसार, वेबसाइट हैक होने के बारे में तब पता चला जब हैक हुई वेबसाइट के स्क्रीनशॉट्स के ट्वीट सामने आने लगे, बताया जा रहा है कि वेबसाइट को रात करीब 9 बजे हैक किया गया था।
अंतरराष्ट्रीय अदालत ने पाकिस्तान को झटका देते हुए भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर मंगलवार(9 मई) को रोक लगा दी है। बता दें कि पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जाधव को कथित जासूसी के आरोप में 10 अप्रैल को फांसी की सजा सुनाई थी।
कोर्ट का यह फैसला पाकिस्तानी सरकार और सेना के लिए झटका है, जो भारतीय अधिकारियों या जाधव के परिवार को उससे मिलने की इजाजत नहीं दे रहा है। इस संबंध में इंटरनेशनल कोर्ट ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एक पत्र भी भेजा है।
पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए अगले पेज पर जाएं