आगरा के क्वारेंटाइन सेंटर में संदिग्ध मरीजों के साथ अछूतों जैसा व्यवहार, फेंककर दिया जा रहा खाने-पीने का सामान, वीडियो वायरल

0

भारत में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के कहर के बीच उत्तर प्रदेश का आगरा शहर एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिए आगरा में बनाए गए एक क्वारेंटाइन सेंटर की चौंका देने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

आगरा

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को एक PPE किट पहना हुआ एक शख्श खाने-पीने की सामान फेंककर दे रहा है। क्वारेंटाइन सेंटर के उस खाने के सामने को लेने के लिए लोग हाथों से झपटा मार रहे हैं। यह वीडियो आगरा-दिल्ली हाईवे पर स्थित एक क्‍वारंटाइन सेंटर का है, जहां आइसोलेट किए लोगों के साथ अछूतों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। इस क्वारंटीन सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां ही उड़ाई जा रही हैं।

जिस तरह से क्वारंटीन सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं, उससे प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही ये वीडियो क्लिप हिंदुस्तान कॉलेज की बताई जाती है, जो शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तहत पंजीकृत है।

वीडियो वायरल होने के बाद आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने सीडीओ को जांच करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि, आगरा में कोरोना के अब तक 371 मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना के सबसे ज़्यादा मामले आगरा में ही हैं।

Previous article“एक अर्नब पर FIR क्या हुई, रजत शर्मा की ट्यून बदल गई”, तब्लीगी जमात की तारीफ करने पर ट्रोल हुए वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा
Next articleलॉकडाउन: लखनऊ में धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक, त्योहारों के लिए पुलिस ने जारी की गाइडलाइन