VIDEO: कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करती मैरिज हॉल पर अगरतला के डीएम ने मारा छापा, मेहमानों के साथ की बदतमीजी; भाषा की मर्यादा भी भूले

0

अगरतला के जिलाधिकारी शैलेश कुमार यादव का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक शादी हॉल पर छापेमारी कर रहे हैं, जहां कथित तौर पर कोरोना के गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था। इस वीडियो में जिलाधिकारी शैलेश यादव काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं और हॉल में मौजूद पुलिसकर्मियों को डांट लगा रहे हैं। शादी के समारोह में तय सीमा से ज्यादा लोग इकट्ठा थे।

अगरतला

सोशल मीडिया में वायरल हुए कुछ वीडियो में डीएम शैलेश कुमार यादव कफी गुस्से में दिखाई दिए। मैरिज हॉल पर छापा मारते डीएम ने कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर शादी में शामिल लोगों को वहां से बाहर निकाला। यहां तक कि डीएम ने दुल्हन को स्टेज से उतरने के लिए भी कहा, वहीं बाकी अधिकारी शादी में आए मेहमानों को मैरिज हॉल से बाहर निकालने में लग रहे। काफी गुस्से में दिख रहे डीएम की भाषा भी मर्यादा की सीमा को पार करने लगी, जो वीडियो में साफ नजर आ रहा है।

वीडियो में जिलाधिकारी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वो दुल्हा और दुल्हन के समेत पूरी भीड़ को हॉल से बाहर निकाले और सभी लोगों को गिरफ्तार करने की भी बात कही। डीएम शैलेश यादव ने कहा कि इन लोगों के खिलाफ नाइट कर्फ्यू और महामारी आपदा कानून के तहत मामला दर्ज होना चाहिए। यही नहीं डीएम यादव ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया कि वो प्रशासन को सहयोग नहीं दे रहे हैं। वीडियो में शैलेश यादव यह कहते हुए नजर आते हैं कि वो सरकार से पूर्व अगरतला पुलिस स्टेशन के प्रभारी की शिकायत करेंगे और उन्हें निलंबित करने की सिफारिश करेंगे।

सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने जिलाधिकारी के रवैये के खिलाफ सवाल उठाने शुरू कर दिए। यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए जिलाधिकारी के रवैये की निंदा की और कहा कि प्रशासन को सिर्फ आम लोग ही दिखते हैं कार्रवाई के लिए, नेता नहीं।

Previous articleमहाराष्ट्र: ठाणे के प्राइवेट अस्पताल में लगी भीषण आग, चार मरीजों की मौत
Next articleपीएम मोदी की चाची का कोरोना वायरस से निधन, अहमदाबाद के अस्पताल में ली आखिरी सांस