पाकिस्तान का यह चाय वाला इंटरनेट पर मचा रहा है धूम, सोशल मीडिया पर हो रही पीएम मोदी से तुलना

0

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में चाय बेचने वाले शख्स की खूबसूरती इन दिनों इंटरनेट पर खूब चर्चा में है। नीली आंखों वाले इस शख्स को अब मॉडलिंग का ऑफर मिला है।

अरशद खान नामक यह शख्स इस्लामाबाद के संडे बाजार (पेशावर चौक) पर चाय की दुकान पर काम करता है।

सोशल मीडिया पोस्ट्स में इनकी तुलना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी की। लेकिन अब अरशद चायवाला नहीं रहा है, अब उन्हें एक फैशन ब्रांड ने अपने साथ बतौर मॉडल जोड़ा है। इस्लामाबाद ऑनलाइन फैशन ब्रांड fitin.pk ने उन्हें यह ऑफर दिया है। इसके साथ ही इस ब्रांड ने अपने फेसबुक पेज और वेबसाइट पर अरशद की ब्लू शूट और टी-शर्ट में तस्वीरें लगाई हैं।

दरअसल 14 अक्टूबर को फोटोग्राफर जिया अली ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर पोस्ट की जो अब तक #chaiwala के साथ खूब वायरल हो चुकी है। सोमवार को ट्विटर पर #chaiwala टॉप ट्रेंड में था।

चायवाले के इस लुक पर लड़कियां बहुत फिदा हो रही हैं और उसके साथ सेल्फियां ले रहीं हैं।

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, रिटेल साइट फिटइन डॉट पीके ने इस युवक अरशद खान को एक अज्ञात राशि में अनुबंधित किया है और उनका पहला शूट पहले ही आ चुका है।

#chaiwala Ladies I found him!

A photo posted by Jiah Ali (@jiah_ali) on

एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए बताया कि रोजाना 30-40 महिलाएं आती हैं और उनके साथ तस्वीर और वीडियो बनाकर चली जाती हैं।

देखिए वीडियों-

.

Previous articleCoal scam: Court allows Naveen Jindal to travel abroad
Next articleSad that Karan Johar has to prove his patriotism: Shyam Benegal