पश्चिम बंगाल: TMC के बाद BJP कम अंतर से हार वाली सीटों पर पुनर्गणना के लिए कर सकती है अदालत का रुख, दिलीप घोष बोले- ”हम इस मुद्दे पर अपने वकीलों से कर रहे हैं चर्चा”

0

पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को कहा कि पार्टी उन सीटों पर पुनर्गणना का अनुरोध अदालत से करने के विकल्पों पर मंथन कर रही है जहां भाजपा हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान बेहद कम मतों के अंतर से पराजित हुई।

(Samir Jana/HT Photo)

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, घोष ने मुर्शिदाबाद में संवाददाताओं से कहा, ”हम इस मुद्दे पर अपने वकीलों से चर्चा कर रहे हैं।”

हाल ही में तृणमूल कांग्रेस ने नंदीग्राम समेत पांच सीटों पर वोटों की दोबारा गिनती किए जाने का अनुरोध करते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। इन सीटों पर तृणमूल कांग्रेस मामूली अतंर से हार गई थी। इसके बाद अब घोष का यह बयान सामने आया है।

नंदीग्राम सीट पर पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी पूर्व में उनके सहयोगी रहे भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से 1956 वोट से चुनाव हार गई थीं।

Previous articleJitin Prasada meets Yogi Adityanath to take UP CM’s ‘blessings’ days after leaving Congress to join BJP
Next articleनोएडा: ऑनलाइन कॉल गर्ल सप्लाई कर सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह का पदार्फाश, दो आरोपी गिरफ्तार; वाट्सएप पर फोटो भेजकर तय होती थी कीमत