फ्रांस के लियॉन शहर में इंटरनेशन फूड ट्रेड फेयर के आयोजन के दौरान राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर अंडा फेंककर हमला किया गया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि, कुछ महीने पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति को एक व्यक्ति ने थप्पड़ भी मार दिया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में इमैनुएल मैक्रों भीड़ के बीच से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं और इसी दौरान उन पर एक अंडा फेंका गया जो बिना टूटे उनके कंधे पर जाकर लगा। इसके तुरंत बाद प्रेसिडेंट गार्ड्स ने मैक्रों को सुरक्षा घेरे में ले लिया। ख़बरों के मुताबिक, इस दौरान आरोपी ‘लांग लिव रेव्यूलेशन’ का नारा लगा रहा था।
ICYMI: French President Emmanuel Macron was hit with an egg while he was visiting Lyon. A man was arrested after the incident at the international catering, hotel, and food trade fair in the city, French media said https://t.co/CH5o6XfDGc pic.twitter.com/UGcn9mFrCx
— Reuters (@Reuters) September 28, 2021
फ्रेंच मीडिया के अनुसार, घटना के तुरंत बाद ही आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं, इस मामले में राष्ट्रपति मैक्रों के कार्यालय से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अधिकारियों ने भी उस व्यक्ति की पहचान का खुलासा नहीं किया है, जिसने फ्रांस के राष्ट्रपति पर अंडा फेंका था।
मौके पर मौजूद पत्रकारों के मुताबिक मैक्रों ने अपने सुरक्षाकर्मियों से कहा ”अगर उसके पास मुझे बताने के लिए कुछ है, तो उसे आने दो। मैं उसे बाद में देखने जाऊंगा। जाओ उसे ले आओ।”
बता दें कि, इससे पहले इस साल जून में भी मैक्रों के ऊपर हमला हुआ था। तब भीड़ में खड़े एक व्यक्ति ने इमैनुएल मैक्रों शर्ट को खींचकर उन्हें थप्पड़ मारा था।