“काश इनके घरों को रोशन करने का भी प्रयास होता”: दीपोत्सव के बाद दीये में बचा तेल निकाल बोतल में भरते दिखे लोग, कांग्रेस नेता ने वीडियो शेयर कर सरकार पर कसा तंज

0

दिवाली के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो उत्तर प्रदेश के अयोध्या का बताया जा रहा है।वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, दीपोत्सव के बाद दीये में बचा तेल निकालकर लोग बोतल में भर रहे है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं, कांग्रेस नेता ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साधा है।

अयोध्या

गौरतलब है कि, दिवाली के मौके पर अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें राम की पैड़ी पर 9 लाख दीये जलाए गए। अब कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए दावा किया है कि दीपोत्सव के बाद लोग बोतल लेकर दीये में बचा तेल निकालने के लिए पहुंच गए। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए सरकार पर निशाना साधा। लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर दावा कर रहे है कि, यह अयोध्या का है।

एनडीटीवी के पत्रकार आलोक पांडेय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अयोध्या के दीपोत्सव का एक और पहलू। राम की पैड़ी में मिट्टी के दीयों से बचे हुए तेल को इकट्ठा करते हुए लोगों, ज्यादातर गरीबों के देर रात के दृश्य, जहां 9 लाख+ दीये जलाए गए थे। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, पूरे 5 साल में इसी तरह के दृश्य देखे गए, लेकिन फिर भी हड़ताली…।”

श्रीनिवास ने वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “दुखद है लेकिन सत्ता की चकाचौंध से दूर #Diwali की असल सच्चाई यही है… काश इनके घरों को रोशन करने का भी प्रयास होता..”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “अयोध्या जी धाम में अद्भुत अलौकिक छटा का दर्शन तो वीआईपी और वीवीआईपी के लिए था। सच्चाई यह है कि बेबसी, गरीबी, लाचारी, और भुखमरी यहां किस कगार पर है। यह आप इस वीडियो में देख सकते हैं… बाकी सब चंगा सी।”

एक अन्य ने लिखा, “एक विश्व रिकॉर्ड यह भी कल अयोध्या के घाटों पर बना। गरीब जनता अयोध्या के घाटों पर लाखों दीयों में बचे तेल को देर रात तक अपने बोतलों और डिब्बों में बटोरती रही।”

Previous articleपंजाब: कैदी का जेल अधीक्षक पर आरोप- पिटाई के बाद पीठ पर लिखा ‘आतंकी’; सरकार ने दिए जांच के आदेश
Next articleरक्षक बना भक्षक: यूपी पुलिस इंस्पेक्टर पर नवविवाहित महिला ने लगाया रेप का आरोप, अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल