प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी और सोनू सूद के बाद अब सीएम अरविंद केजरीवाल ने की CBSE बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने की अपील; परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र cbse.nic.in को करें फॉलो

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और मशहूर अभिनेता सोनू सूद के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए सीबीएसई परीक्षाएं स्थगित कर देनी चाहिए।

अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा मौजूदा हालात को देखते हुए तुरंत CBSE के पेपर्स रद्द किए जाने चाहिए। केजरीवाल बोले कि मौजूदा हालात को देखते हुए यही बेहतर फैसला है। CBSE की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in को फॉलो कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बच्चों को लेकर भी अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने केंद्र सरकार से बच्चों के लिए अपील करते हुए कहा, “बच्चों के लिए हमारी सुरक्षा बेहद जरूरी है। बच्चों की सीबीएससी की परीक्षा आने वाली है, 6 लाख बच्चे इन परीक्षाओं में बैठेंगे, वहीं एक लाख के करीब टीचर शामिल होंगे। यह खतरनाक साबित हो सकता है। इससे बड़े पैमाने पर कोरोना फैल सकता है। बच्चों की सेहत, जिंदगी और स्वास्थ्य बहुत जरूरी है।”

उन्होंने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि, इन परीक्षाओं को रद्द किया जाए, इसका कोई और तरीका निकाला जा सकता है। या तो ऑनलाइन माध्यम या इंटरनल एसेसमेंट करके बच्चों को पास किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “कई देशों ने परीक्षाएं रद्द की हैं, हमारे देश में कई राज्यो ने परीक्षाएं रद्द कर दी हैं, मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि परीक्षाओं को रद्द किया जाए।”

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, “युवा देश और परिवार के लिए कीमती हैं। आपका स्वास्थ्य, सुरक्षा हम सब के लिए बेहद जरूरी है। इस बार की लहर बेहद खतरनाक है, इसका युवाओं पर ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है। बच्चे भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। पिछले 10 से 15 दिन का डेटा ये बतलाता है कि 45 साल से कम उम्र के 65 फीसदी कोरोना मरीज आएं हैं।”

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपील करते हुए कहा, “मैं समझ सकता हूं आपके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी, दो वक्त की रोटी के लिए घर से निकलना पड़ता है। लेकिन ऐसे में घर से तभी निकले जब जरूरी हो। सारे नियमों का पूरी तरह से पालन करें। वहीं यदि आप 45 साल से उम्र के व्यक्ति हैं, तो जाकर वैक्सीन लगवालें।”

बता दें कि, इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी और अभिनेता सोनू सूद ने केंद्र से इस साल की सीबीएसई परीक्षा रद्द करने का आग्रह किया था। वहीं, महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने भी सोमवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से परीक्षा टालने का आग्रह किया था।

महाराष्ट्र सरकार से राज्य में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। सरकार की तरफ से कहा गया है कि परीक्षा की डेटशीट के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी। महाराष्ट्र की बोर्ड परिक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए mahahsscboard.in को फॉलों कर सकते है।

गौरतलब है कि, देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,61,736 नए मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,36,89,453 हो गए। वहीं, संक्रमण के कारण और 879 लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 1,71,058 हो गई। इस बीच, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और भाजपा सांसद सरोज पांडे भी कोरोना पॉजिटिव हो गए है।

Previous article“Gobsmacked”: Indian Idol judge Vishal Dadlani expresses shock on super-spreaders of COVID-19 at Kumbh
Next articleगुजरात दंगे: सुप्रीम कोर्ट ने मोदी को SIT की क्लीन चिट के खिलाफ जकिया जाफरी की याचिका पर सुनवाई टाली