न्यूजीलैंड के बाद अब इंग्लैंड ने भी रद्द किया पाकिस्तान दौरा, रमीज राजा ने व्यक्त की निराशा

0

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का पाकिस्तान का दौरा रद्द करने के बाद कुछ दिन बाद ही इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी सोमवार को अपनी पुरुष और महिला टीमों का अगले महीने का पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया। इंग्लैंड की मेंस और वुमेंस टीम को अगले महीने अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करना था, लेकिन ईसीबी ने अब अपनी दोनों टीमों को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला किया है।

पाकिस्तान

बता दें कि, न्यूजीलैंड ने तीन दिन पहले ही सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला रद्द कर दी थी। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इस सप्ताहांत विचार विमर्श करने के बाद दौरा रद्द करने का फैसला किया। यह इंग्लैंड का 2005 के बाद पहला पाकिस्तान दौरा होता।

ईसीबी ने बयान में कहा, ‘‘ईसीबी बोर्ड ने इंग्लैंड की महिला और पुरुष टीमों के पाकिस्तान में होने वाले मैचों को लेकर इस सप्ताहांत चर्चा की और हम पुष्टि कर सकते हैं कि बोर्ड ने अनिच्छा से अक्टूबर में होने वाले दोनों टीमों के दौरे को रद्द करने का फैसला किया है।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘हमारे खिलाड़ियों की मानसिक और शारीरिक सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और अभी हम जिस दौर से गुजर रहे हैं उसमें यह और महत्वपूर्ण हो गया है।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘हम जानते हैं कि उस क्षेत्र में यात्रा करने को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं तथा दौरा जारी रखने से खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव बढ़ता जो कोविड के प्रतिबंधित वातावरण में पहले से दबाव झेल रहे हैं।’’

न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को रावलपिंडी में पहला वनडे शुरू होने से कुछ देर पहले अपनी सरकार की सुरक्षा चेतावनी के कारण दौरा रद्द करने का फैसला किया था। पहले ही अनुमान लगाया जा रहा था कि इसका इंग्लैंड के दौरे पर प्रभाव पड़ सकता है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने नव नियुक्त अध्यक्ष रमीज राजा ने ईसीबी के फैसले पर निराशा व्यक्त की। राजा ने ट्वीट किया, “इंग्लैंड से निराश हूं। वे बेहद जरूरी वक्त में अपने वादे से मुकर गए और क्रिकेट बिरादरी के एक सदस्य को निराश किया। हम निश्चित तौर पर इससे भी उबर जाएंगे। यह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक वेकअप कॉल है कि वह दुनिया की बेस्ट टीम बनें जिससे बाकी की टीमें बिना बहाना बनाए उनके साथ खेलने के लिए लाइन में लग जाएं।”

Previous articleप्रयागराज: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष मंहत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सुसाइड नोट में आरोप पर शिष्य आनंद गिरि गिरफ्तार
Next articleमहामारी से निपटने के तौर-तरीकों पर गौतम अडानी ने कहा- आलोचना होनी चाहिए, पर देश के सम्मान की कीमत पर नहीं