उद्धव ठाकरे के पीएम मोदी से मिलने के बाद प्रशांत किशोर ने NCP प्रमुख शरद पवार से की मुलाकात, राजनीतिक अटकलें तेज

0

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार (11 जून) को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की। बता दें कि, अभी हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद से राज्य में अटकलें तेज हो गई है।

प्रशांत किशोर

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, किशोर और पवार के बीच बातचीत करीब तीन घंटे चली, जिससे राजनीतिक गलियारों में अटकलें शुरू हो गई हैं। राकांपा सूत्रों ने बताया कि मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के अलावा पवार ने किशोर के लिए भोज का भी आयोजन किया। बैठक दिन में करीब दो बजे बजे तक चली लेकिन न तो किशोर और न ही पवार ने ‘सिल्वर ओक’ (राकांपा प्रमुख के आवास) के बाहर मौजूद पत्रकारों को कुछ बताया।

तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में क्रमश: द्रमुक और तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद पवार के साथ किशोर की यह पहली मुलाकात है। किशोर ने विधानसभा चुनावों में इन पार्टियों की चुनावी रणनीति बनाने में मदद की थी। विधानसभा चुनावों के बाद किशोर ने कहा था कि अब वह ‘‘इस क्षेत्र’’ को छोड़ रहे हैं।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस बैठक को तवज्जो नहीं दिया और कहा किशोर पहले ही कह चुके हैं कि अब वह चुनाव रणनीतिकार नहीं रहेंगे। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि कई नेता किशोर के संपर्क में हैं जबकि राकांपा के छगन भुजबल ने कहा कि उन्हें बैठक के एजेंडा को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

भुजबल ने कहा कि किशोर एक सफल राजनीतिक रणनीतिकार हैं। उन्हें भरोसा है कि पवार किशोर के सुझावों पर गौर करेंगे। किशोर ने 2019 में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी, जिसके बाद ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे।

बता दें कि, प्रशांत किशोर और शरद पवार के बीच मुलाकात उद्धव ठाकरे के दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के कुछ ही दिनों बाद हुई है। ठाकरे के पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात का ब्योरा नहीं दिया। दिलचस्प बात यह है कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि ‘भाजपा पिछले सात सालों में नरेंद्र मोदी को मिली सफलता का श्रेय देती है और फिलहाल वह देश और अपनी पार्टी के शीर्ष नेता हैं।’

Previous articleपश्चिम बंगाल में BJP को एक और झटका: सीएम ममता बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में वापस लौट मुकुल रॉय, बेटे शुभ्रांशु रॉय भी TMC में हुए शामिल
Next articleShakib Al Hasan issues apology after uprooting stumps in anger during Dhaka Premier League match