अमिताभ बच्चन के बाद बेटे अभिषेक भी निकले कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

0

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अभिनेता अभिषेक बच्चन ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इन दोनों को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया है।

अमिताभ बच्चन
फाइल फोटो

अभिषेक बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आज मैं और पिता दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हम दोनों में ही कोरोना के बेहद हल्के लक्षण हैं और अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। हमने सभी आवश्यक अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार और कर्मचारियों सभी की जांच करा रहे हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं। धन्यवाद।’

अभिषेक बच्चन ने अपने दूसरे ट्वीट में बताया है कि, ‘वे सभी बीएमसी उनके संपर्क में हैं और वो लोग बीएमसी के आदेशों का अनुपालन कर रहे हैं।’

बता दें कि, इससे पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा था, “मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अस्पताल में शिफ्ट कर रहे हैं। अस्पताल अथॉरिटीज को सूचित कर रहा है। परिवार और बाकी स्टाफ टेस्ट करवा रहे हैं। जांच के नतीजों का इंतजार है। पिछले 10 दिनों में जो भी मेरे काफी करीब रहे हैं उन सभी से निवेदन है कि अपना टेस्ट करवा लें।”

अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट पिता अमिताभ के पॉजिटिव आने के बाद किया गया इसके बाद फिर पूरे बच्चन परिवार और उनके स्टाफ का टेस्ट किया गया। बाकी सदस्यों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी। बता दें कि, परिवार में इन दोनों के अलावा जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और इनकी आठ साल की बेटी आराध्या बच्चन हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। शनिवार को रात लगभग 10 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा, ‘वह स्थिर हैं, लेकिन सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उनकी उम्र और ट्यूबरक्यूलोसिस समेत पिछली बीमारियों को देखते हुए, उनकी हालत में सुधार आने में समय लग सकता है।’

Previous articleEngland face spectacular batting collapse in second innings, lead West Indies by 170 runs with 2 wickets remaining
Next articleराहुल गांधी ने पूछा- पीएम केयर्स में रुपये देने वालों के नामों का खुलासा क्यों नहीं करना चाहते प्रधानमंत्री