मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के कुछ पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इस बीच, उनका एक और वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो रहा है। जिसमे वह कहते हुए नज़र आ रहे है कि, डरता हूं कि मेरी शोहरत और नाम का खामियाजा बच्चों को न भुगतना पड़े।
वायरल वीडियो में शाहरुख खान कहते है कि, कोई दोस्त या रिश्तेदार किसी गाड़ी के सामने आ जाए तो उसे बचाने की कोशिश करूँगा लेकिन अगर मेरे बच्चे गाड़ी के सामने आ जाए तो उस गाड़ी के सामने खड़ा होकर उसे रोकेंगे। डरता हूँ कि मेरी शोहरत और नाम का खामियाजा बच्चों को न भुगतना पड़े।
 शाहरुख़ ख़ान ने कभी कहा था कि कोई दोस्त या रिश्तेदार किसी गाड़ी के सामने आ जाए तो उसे बचाने की कोशिश करूँगा लेकिन अगर मेरा बच्चे गाड़ी के सामने आ जाए तो उस गाड़ी के सामने खड़ा हो उसे रोकेंगा।डरता हूँ कि मेरी शोहरत और नाम का खामियाजा बच्चों को न भुगतना पड़े।#standwithsrk ❤️ pic.twitter.com/ToNupLq8Dg
— Dr.Meraj Hussain (@drmerajhusain) October 21, 2021
इस बीच, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की एक टीम गुरुवार को शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ भी पहुंची। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि, एनसीबी की टीम आर्यन खान से जुड़े कुछ दस्तावेज लेने शाहरुख खान के घर गई थी, वहां पर कोई छापेमारी नहीं की गई।
Mumbai | NCB team visited Shah Rukh Khan's residence to collect some documents related to Aryan Khan. No raids were conducted at 'Mannat: NCB Zonal Director Sameer Wankhede
— ANI (@ANI) October 21, 2021
बता दें कि, मुंबई क्रूज ड्रग्स केस मामले में आर्थर रोड जेल में बंद बेटे आर्यन खान से अभिनेता शाहरुख खान ने गुरुवार को मुलाकात की। करीब 20 मिनट शाहरुख ने जेल के अंदर बिताया और फिर वह वहा से निकल गए। यह पहली बार है जब शाहरुख खुद बेटे का हाल जानने के लिए जेल पहुंचे हैं। आर्यन खान की जमानत याचिका सेशंस कोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दी थी।
समाचार एजेंसी ANI द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि, शाहरुख खान जब जेल के अंदर आए तब उनकी एंट्री ठीक उसी तरह से हुई, जैसे कैदियों से मिलने आए बाकी परिजनों की होती है। किसी सामान्य आरोपी के परिजन की तरह ही शाहरुख ने भी आरोपी से मुलाकात की और कोई विशेष ट्रीटमेंट नहीं दिया गया। वह सामान्य नागरिक की तरह आए और बेटे से मिलकर चले गए।
#WATCH Shah Rukh Khan leaves from Mumbai's Arthur Road Jail after a brief meeting with son Aryan pic.twitter.com/A9y2exXtn4
— ANI (@ANI) October 21, 2021
गौरतलब है कि, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आर्यन खान को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था, जब NCB ने उसे सात अन्य लोगों के साथ गोवा जाने वाले क्रूज से हिरासत में लिया था। एनसीबी का आरोप है कि आर्यन इंटरनेशलन ड्रग पैडलर के संपर्क में थे। आर्यन खान पर कथित रूप से ड्रग्स लेने का आरोप लगा है।