लव स्टोरी फिल्मों का शौक रखने वाले अगर बहुत वक्त से ऐसी फिल्म को ढूढ रहे हैं तो ऐ दिल है मुश्किल एक सही चाइस होगी फिल्म का संंगीत तो पहल ही हिट हो चुका था। इंतज़ार था तो सिर्फ फिल्म के रिलीज़ होने का जिसका इंतज़ार अब खत्म हो चुका है।
दर्शकों से ऐ दिल है मुश्किल को काफी अच्छा रेस्पान्स मिल रहा है। करण जौहर ने दर्शकों को बांधकर रखने की पूरी और शानदार कोशिश की है।
रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है। जिसमें इकतरफा प्यार और तीन किरदारों अयान(रणबीर कपूर), सबा (ऐश्वर्या राय) और अलीजेह (अनुष्का शर्मा) की जिंदगी दिखाई गई है।
गल्फन्यूज डॉट कॉम में छपी एडीएचएम समीक्षा की मानें तो यह फिल्म करण जौहर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म कुछ कुछ होता है और हॉलीवुड की हिट फिल्म द फॉल्ट इन अवर स्टार्स का मिलाजुला स्वरूप है. फिल्म का जबर्दस्त श्रेय रणबीर कपूर ले जाते हैं।
इसमें बताया गया है कि फिल्म की कहानी अलीजेह (अनुष्का शर्मा) के इर्द गिर्द घूमती है जिसकी मुलाकात खुद अपना जेट रखने वाले एक अमीर बैचलर अयान (रणबीर कपूर) से लंदन के नाइटक्लब में होती है. यहां उनकी मुलाकात के बाद अलीजेह उससे संपर्क में रहती है और इसके बाद दोनों सबसे अच्छे दोस्त बन जाते हैं और फिर कहानी अंत तक कई मोड़ लेती है. फिल्म समीक्षा में सभी कलाकारों के काम की जमकर तारीफ की गई है।
करण जोहर की इस फिल्म को साल की सबसे रोमांटिक फिल्म कहा जा रहा है। फिल्म की कहानी शुरू होती है लंदन में रहने वाले आयान (रणबीर कपूर) और आलिजा (अनुष्का शर्मा) की दोस्ती से। आलिजा एक बिंदास किस्म की लड़की है जो नाइट क्लब में जाना पसंद करती है।
उसका एक बोरिंग किस्म का ब्वॉयफ्रेंड है डॉक्टर अब्बास (इमरान अब्बास)। उधर आयान की एक गर्लफ्रेंड है जिसका नाम है लीजा (लीजा हेडन), जो कुछ ज्यादा ही फैशनेबल है। थोड़े दिनों में आलिजा और आयान को पता चल जाता है कि अब्बास और लीजा उनके टाइप के नहीं हैं।
सेकेंड हाफ में इमोशन्स थोड़े ज्यादा हैं। फिल्म में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा ने बेहतरीन काम किया है। इन दोनों की एक्टिंग फिल्म की हाईलाइट है। ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म में काफी हॉट नजर आई हैं। उनका ग्लैमर फिल्म के लिए एक अट्रैक्शन का काम कर रहा है।
रणबीर कपूर ने फिल्म में शानदार अभिनय किया है, पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान का किरदार छोटा लेकिन बढ़िया है।
फिल्म देखने के बाद ट्विटर यूजर अपनी प्रतिक्रियांए ट्वीट करके दे रहे हैं आप भी देखिए कुछ ट्विटर रिएक्शन-
As Per Now #ADHM Is Clear Winner Of Clash @karanjohar Congo.
— Ravi Rajput (@TheJonathanWick) October 28, 2016
Exclusive SRK's character in ADHM in 3 minutes 26 seconds .. Dialogues are stormy by KING KHAN in the movie in this little character
— SRKian (@SRK850) October 28, 2016
#AeDilHaiMushkil @karanjohar It makes me happy and proud to be a part of this era , Ranbir you have raised the standards . What a film #Adhm
— Ashwini Koul (@koulashwini2) October 28, 2016
https://twitter.com/angiraa08/status/791886722044788736
@AnushkaSharma Your character in ADHM is so strong!Ranbir & Fawad are so cute!The dialogues in the movie are filmy & cool! #AeDilHaiMushkil
— Saloni Punatar (@SaloniPunatar) October 28, 2016
Pls drop everything & go watch ADHM. The most beautiful film, a film about love & emotions beyond that
All the best team ADHM @karanjohar ❤️— Punit Malhotra (@punitdmalhotra) October 28, 2016
A magnificent film by @karanjohar #AeDilHaiMushkil -the tumultuous whirls of the heart and love in all its glory and wonder #MustWatch
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) October 27, 2016
If it's even possible, @karanjohar u ve outdone urself. @AnushkaSharma u Amazing one n #ranbir u ve left us all spellbound #AeDilHaiMushkil
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) October 25, 2016
SRK! ??????
ADHM HAS WON THE CLASH???? https://t.co/bKtnzK5mRp
— SRKoneMAN-ARMY (@sunniksunnik) October 28, 2016
Wishing my friend @karanjohar n team #AeDilHaiMushkil the best Diwali ever!! ???hearing such good things can't wait 2see it
— Farah Khan (@TheFarahKhan) October 28, 2016
Such a beautiful film with the most beautiful people #AeDilHaiMushkil @karanjohar
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) October 27, 2016