बॉलीवुड अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने आतंकवादियों के पकड़े जाने को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसको लेकर वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है। तमाम यूजर्स सिमी ग्रेवाल को जमकर भला-बुरा कह रहे हैं। अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल के ट्वीट ने लोगों को इतना गुस्सा दिला दिया है कि लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे हैं।
सिमी ग्रेवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट में सवाल पूछते हुए लिखा, ‘आतंकवादियों को दिल्ली लाओ। गणतंत्र दिवस पर बम धमाका होता है, सैकड़ों लोग मरते हैं। फिर मुसलमानों को दोषी ठहराया और निशाना बनाया बनाया जाता है। क्या यही पटकथा थी?’
Bring terrorists to Delhi. Bomb blast on Rep Day. Hundreds die. Muslims blamed..and targeted. Was that the scenario? ??
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) January 15, 2020
उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर लोगों ने आपत्ति जताई है। सिम्री ग्रेवाल के इस ट्वीट एक यूजर ने तो गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए अभिनेत्री को गिरफ्तार करने की मांग की है।
@HMOIndia @DelhiPolice take this lady in custody. Maybe she has some crucial info
— दिनेश सीरवी (@TheDineshSpeaks) January 15, 2020
वहीं, एक दूसरे यूजर ने सवाल किया कि क्या उनका परिवार भारत शरणार्थी के रूप में आया था? यूजर के इस सवाल पर सिमी ने जवाब देते हुए लिखा कि उनके परिवार की तीन पीढ़ियां देश को समर्पित रही हैं। तीनों पीढ़ियां आर्मी ऑफिसर रही हैं। उन्होंने बहादुरी से देश की सेवा की है।’
My family & forefathers for 3 generations were Army officers. They served our nation & were decorated for outstanding bravery.?? ..So get your facts right!
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) January 15, 2020
दरअसल, राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी से पहले 3 आतंकी पकड़े गए हैं। जिसके बाद से दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। जानकारी के अनुसार आईएसआईएस के 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी तमिलनाडु से फरार थे।