अभिनेत्री नीलम कोठारी ने पिता के निधन पर लिखा इमोशनल नोट, बॉलीवुड सिलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

0

बॉलीवुड अभिनेत्री नीलम कोठारी के पिता शिशिर कोठारी का 14 नवंबर (रविवार) को निधन हो गया है। नीलम कोठारी ने खुद सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर की जानकारी दी है। अभिनेत्री ने अपने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल नोट लिखा है।

नीलम कोठारी
फाइल फोटो

नीलम कोठारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता शिशिर कोठारी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मेरे प्यारे, प्यारे पिताजी। आप मेरे मार्गदर्शक, मेरी ताकत, मेरा सहारा और मेरे मित्र थे। हम आपको बहुत मिस करेंगे। हम आपसे प्यार करते हैं। आपकी आत्मा को शांति मिले।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neelam (@neelamkotharisoni)

नीलम कोठारी के पिता के निधन की खबर मिलते ही उनके फैंस दुखी हो गए और उनके पिता को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि देने लगे। नीलम के पोस्ट पर कई सेलेब्स ने दुख जाहिर किया।

जूही चावला, सोफी चौधरी, संजय कपूर, महीप कपूर, सीमा खान, भावना पांडे, चंकी पांडे, रिद्धिमा कपूर, सुजैन खान, सुनीता कपूर, डीएन पांडे सहित तमाम सिलेब्स ने नीलम कोठारी के पिता के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

जूही चावला ने कमेंट किया- मेरी संवेदनाएं तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के साथ हैं नीलम। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। सोफी चौधरी ने लिखा- मैं तुम्हारे इस दुख के लिए क्षमा मांगती हूं नीलमय तुम्हारे परिवार को स्ट्रेंथ मिले। भगवान उनकी आत्मा को शांति मिले।

 

बता दें कि, नीलम ने साल 1984 में आई फिल्म जवानी से बॉलीवुड में कदम रखा था। उसके बाद वह सिंदूर, हम सात सात हैं, पाप की दुनिया, आग ही आग, घर का चिराग, फर्ज की जंग जैसी कई फिलेमों में काम किया है। उसके बाद उन्होंने फैमिली बिजनेस ज्वाइन कर लिया था और वह ज्वेलरी डिजाइनर बन गई थीं।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleभाजपा शासित त्रिपुरा में पुलिस ने दो महिला पत्रकारों को किया गिरफ्तार, एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने की रिहाई की मांग
Next articleBJP समर्थक अभिनेत्री कंगना रनौत के ‘भीख में मिली आजादी’ वाले बयान का अभिनेता विक्रम गोखले ने किया समर्थन