एक भारतीय परिवार का शर्मसार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, घुमने के लिए इंडोनेशिया के बाली गया ये भारतीय परिवार एक होटल से सामान चुराते हुए सरेआम पकड़ा गया है। तकरीबन ढाई मिनट के इस वीडियो में बाली के होटल का एक कर्मचारी दिख रहा है जो इस भारतीय परिवार के बैग को चेक करते हुए सामान बाहर निकाल रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पूरा देश शर्मसार हो गया है।
दो मिनट 20 सेकंड का यह वीडियो इंडोनेशिया के बाली का बताया जा रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि होटल का एक कर्मचारी रिजॉर्ट के बाहर भारतीय परिवार के बैग्स की तलाशी ले रहा है। पहले तो भारतीय परिवार ने होटल कर्मचारी के साथ बहस की, लेकिन बावजूद इसके होटल कर्मचारी उनके सामान की तलाशी लेता रहा। धीरे-धीरे उसने वह सब चीजें बाहर निकालीं, जो भारतीय परिवार ने होटल के कमरे से चुराई थीं। इन सामानों में तौलिए, इलेक्ट्रॉनिक और सजावटी सामान के अलावा अन्य चीजें शामिल थीं।
भारतीय परिवार पर भड़कीं अभिनेत्री
इस वीडियो को टीवी एंकर और बॉलीवुड अभिनेत्री मिनी माथुर ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर भारतीय परिवार के प्रति नाराजगी व्यक्त की हैं। वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए मिनी ने लिखा कि भारतीय पर्यटक यात्रियों का एक सबसे खराब उदाहरण, जो हमारी देश की छवि के लिए बेहद अपमानजनक है। बाली के एक होटल से हैंड वॉश, हैयर ड्रायर की चोरी और अंकल उन्हें पैसे देने की बात कर रहे हैं। अभिनेत्री के इस पोस्ट पर फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं।
The worst example of entitled indian travellers who are a disgrace to the image of our country. Casually stealing hand washes, room artefacts, hair dryers from a hotel room in Bali. And the uncle pawing the hotel person at the end is just ? pic.twitter.com/UONwWCKmUq
— Mini Mathur (@minimathur) July 27, 2019
वीडियो की बहस देखकर पता लगता है कि पहले इस भारतीय परिवार ने अपनी गलती नहीं मानी थी, जिसके बाद होटल कर्मचारी ने जबरदस्ती तलाशी ली। जब भारतीय परिवार का एक-एक सूटकेस खोला गया तब चोरी का सारा सामान जैसे तौलिये, सजावट का सामान और इलेक्ट्रॉनिक सामान बाहर निकलने लगा। इसी दौरान होटल के सुरक्षाकर्मी भी आ जाता है, वो भी सामान की तलाशी लेता है। इस दौरान चोरी करने वाले चोरी के आरोप में पकड़ा गया भारतीय परिवार हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा।
पैसे देने लगे भारतीय
वीडियो में महिला एक शख्स से कहती है कि हम माफी चाहते हैं। यह एक पारिवारिक टूर है। हम आपको भुगतान कर देंगे। हमें जाने दीजिए, क्योंकि हमें फ्लाइट पकड़नी है। वीडियो में अन्य सुरक्षाकर्मी भी परिवार के सामान की तलाशी लेते नजर आए। एक शख्स यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि मैं भुगतान कर दूंगा, लेकिन होटल कर्मचारी ने पैसे लेने से इनकार कर दिया। उसने कहा कि मैं जानता हूं कि आपके पास पैसे हैं, लेकिन यह सम्मानजनक नहीं है।
ये शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों के जमकर प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। लोग इस भारतीय परिवार को भला बुरा कहते हुए देश का नाम खराब करने का जिम्मेदार बता रहे हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि आप भारत का पासपोर्ट रखते हैं तो आप देश के अंबेसडर हैं और इसी हिसाब से व्यवहार करना चाहिए। एक यूजर ने लिखा है कि यह सभी भारतीयों के लिए बेहद शर्मनाक और दुखद है। सोशल मीडिया पर लोग आरोपी भारतीय परिवार को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।
देखें, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
I understand this happened in #Bali. Having lived in Indonesia & visited Bali, I can personally vouch for Indonesians being the gentlest, most respectful people I have met. They hold India & Indians in very high esteem & its gut-wrenching to see us in such a compromised position.
— Hemanth (@hemanthpmc) July 27, 2019
"The ugly Indian tourist, Bali edition". Spend shitload of money at a resort, and then steal crap from the hotel like like soap dispenser and hair dryer. And then beg for forgiveness after it's discovered. No shame. https://t.co/Nc7RLyt2yq
— Professional Pessimist ? (@rupasubramanya) July 27, 2019
Indian tourists caught with items picked from hotel room – this is how our #tourists defame the country when they go to another country! #Shame #travel pic.twitter.com/PGA2DQf1er
— Ananth Rupanagudi (@rananth) July 27, 2019
Indian tourist stole souvenirs from Bali hotel. The entire family faced police charges & embarrassment. pic.twitter.com/zrYLcX6ksV
— Khushboo Bhagat (@khushboo_JK) July 27, 2019
This is so shameful. One family that ruins the value of an entire country.
Caught- Indian tourists stealing from Bali hotel https://t.co/WgGxRun0WV via @YouTube
— SG Suneel (@sgsuneel) July 27, 2019
Came back from Russia recently and was hugely embarrassed by how a large group of Indians were behaving on the flight. At one point of time I just wanted to get up and slap a few for being a disgrace to the country. https://t.co/lx5BMUy8Dw
— Snehesh Alex Philip (@sneheshphilip) July 27, 2019
Video of Indian family 'caught stealing' accessories from Indonesian hotel goes viral. Full story link here: http://www.jantakareporter.com/entertainment/video-of-indian-family-caught-stealing-hotel-accessories-from-indonesian-hotel-goes-viral/260256/
Posted by Rifat Jawaid on Saturday, July 27, 2019