तमिल अभिनेता विशाल ने पुष्टि की थी कि आरके नगर विधानसभा चुनाव के लिए उनके नामांकन पत्र को अंततः बहुत संघर्ष के बाद स्वीकार कर लिया गया है लेकिन आरके नगर पर होने वाले उपचुनाव के लिए तमिल एक्टर विशाल का नामांकन चुनाव आयोग ने एक बार फिर से रद्द कर दिया है। इससे पहले खबर आई थी कि चुनाव आयोग ने विशाल का नामांकन स्वीकार कर लिया है।
इस बारें में अभिनेता विशाल ने ट्वीट करते हुए बताया कि बहुत संघर्ष के बाद आखिरकार आरके नगर चुनाव के लिए मेरा नामांकन स्वीकार कर लिया गया है। सत्य की हमेशा जीत होती है। लेकिन अब एक बार फिर से उनकानामांकन चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया है।
After much struggle, my nomination for the RK Nagar election is finally accepted….
Truth Always Triumphs !!#JusticeServed#DemocracyPrevails
— Vishal (@VishalKOfficial) December 5, 2017
आर के नगर पर होने वाले उपचुनाव के लिए तमिल एक्टर विशाल ने भी नामांकन किया था लेकिन चुनाव आयोग ने पहले उनके नामांकन को रद्द कर दिया लेकिन देर शाम होते-होते उनके नामांकन को वैध करार दे दिया गया। लेकिन अब एक बार फिर से उनकानामांकन चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया है। इस सीट पर विशाल निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अब चुनावी किस्मत आजमाएंगे।
मंगलवार को जब चुनाव आयोग ने अभिनेता विशाल का नामांकन रद्द कर दिया गया था तो इसके पीछे वजह बताई गई थी कि उनके दो प्रस्तावों के हस्ताक्षर फर्जी थे।हालांकि, चुनाव आयोग द्वारा नामांकन पत्र अस्वीकार कर दिए जाने पर ट्वीट्र पर इस बात की चर्चा होती रही कि केजरीवाल ने ही उन्हें राजनीति में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है।
आर के नगर विधानसभा सीट पर 21 दिसंबर को उपचुनाव होगा। मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। विपक्षी द्रमुक के अलावा, सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक उम्मीदवार ई मधुसुधानन और पार्टी से बागी हुए टीटीवी दिनाकरण इस सीट पर चुनाव लड़ेंगे।
तमिलनाडु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल के अध्यक्ष विशाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में आरके नगर उपचुनाव के लिए अपना पर्चा भरा था। नामांकन खारिज होने के बाद विशाल और उसके समर्थकों के हंगामा करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद आयोग ने नामाकंन की दोबारा समीक्षा की थी।
चुनाव आयोग ने मंगलवार को उन सभी नामांकनों की स्क्रूटनी की जो सोमवार को भरे गए थे। 54 नामांकनों को क्रम में नहीं होने की वजह से खारिज कर दिया गया। डीएमके, एआईडीएमके, बीजेपी के प्रत्याशियों के नामांकन पेपर्स को स्वीकार कर लिया गया।